×

IND vs AUS 3rd Test Live बुमराह-आकाश ने बरपाया कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, आधी टीम लौटी पवेलियन
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट मैच के तहत भिड़ंत हो रही है। मुकाबले में आज आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी जारी है। आखिरी दिन भारत की पारी 260 रनों पर सिमटने के बाद जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर नजर आ रही है।दरअसल बुमराह और आकाश दीप ने कहर बरपाते हुए ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके दिए। यही नहीं टीम 33 रन के भीतर ही अपने पांच विकेट गंवाने का काम किया है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करने नाथन मैकस्वीनी और उस्मान ख्वाजा उतरे। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को 8 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड करके दिया। इसके बाद जल्द ही मार्नस लाबुशेन का विकेट भी बुमराह ने लिया, जो एक रन बनाकर ऋषभ पंत को विकेट के पीछे कैच देकर आउट हुए। तीसरा झटका ऑस्ट्रेलिया को आकाश दीप ने दिया और नाथन मैकस्वीनी को 4 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच आउट कराया। चौथा झटका ऑस्ट्रेलिया को मिचेल मार्श के रूप में लगा जो 2 रन बनाकर  पवेलियन लौटे। इसके बाद पांचवीं बड़ी सफलता टीम को मोहम्मद सिराज ने दिलाई और स्टीव स्मिथ को 4 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा।


इससे पहले आखिरी दिन ही भारत की पहली पारी 260 रन पर सिमट गई थी।ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस लिहाज से उन्हें दूसरी पारी में 185 रन की बढ़त हासिल है।  टीम इंडिया के लिए पहली पारी में केएल राहुल शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 84 रन बनाए।

वहीं, रवींद्र जडेजा ने 77 रन की पारी खेली। आकाश दीप ने 31 और बुमराह ने नाबाद 10 रन बनाए।ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान कमिंस ने चार विकेट लिए। वहीं, मिचेल स्टार्क को तीन विकेट मिले। ट्रेविस हेड, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन को एक-एक विकेट मिला।