IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live ब्रिस्बेन टेस्ट का रोमांच जारी, लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 167/6
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में मंगलवार को आज तीसरा दिन है, जहां भारत की पारी संघर्ष कर रही है। बता दें कि ख़बर लिखे जाने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 167 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा 41 और नीतीश रेड्डी 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया से भारत 278 रन पीछे है। बता दें कि भारत ने अपना आखिरी विकेट केएल राहुल के रूप में गंवाया जो शतक को पूरा करने से चूक गए।
Jasprit Bumrah ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाई खलबली, तोड़ा कपिल देव का महारिकॉर्ड
केएल राहुल ने 139 गेंदों में 8 चौके की मदद से 84 रनों की पारी खेली। बता दें कि भारत के लिए पहली पारी में ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की जारी पारी के दम पर ही टीम इंडिया यहां तक पहुंची है।
ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से भारत अभी काफी पीछे चल रही है। ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए 445 रन बनाए थे। कंगारू टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 160 गेंदों में 18 चौके लगाते हुए 152 रन बनाए और स्टीव स्मिथ ने 190 गेंदों में 12 चौके की मदद से 101 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी ने 88 गेंदों में 7 चौके और दो छक्के की दम 70 रन की पारी खेलने का काम किया। भारत के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट । मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए थे। आकश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया।