IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156/4, इतने रनों की बढ़त की हासिल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। बुधवार को मैच का पहला दिन रहा, जहां स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 156 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब 7 और कैमरून ग्रीन 6 रन बनाकर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की 47 रन की बढ़त हो गई थी।
IND vs AUS टेस्ट सीरीज में Virat Kohli के लिए दुश्मन बना ये खिलाड़ी, जानिए आखिर क्यों
आज यहां भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया के ये चारों विकेट लिए जाने का काम किया। कंगारू टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने 147 गेंद में 4 चौके की मदद से 60 रन की पारी खेली ।मार्नस लाबुशाने ने 91 गेंदों में एक चौके के साथ 31 रन की पारी खेली ।
Ravindra Jadeja ने हासिल की खास उपलब्धि, कपिल देव के क्लब में मारी एंट्री
कप्तान स्टीव स्मिथ ने 38 गेंदों में 26 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 9 रन की पारी खेली। बता दें कि इससे पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले खेलने वाली भारत की पारी 109 रनों पर जाकर ढेर हो गई थी । ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला ।
कौन हैं Matthew Kuhnemann, जो इंदौर टेस्ट में Team India के लिए बना काल
भारत के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 22 रन विराट कोहली ने बनाए। वहीं शुभमन गिल ने 21 रन का योगदान दिया। बाकी कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मैथ्यू कुहनेमैन ने 5 विकेट झटके., वहीं नाथन लियोन ने तीन विकेट लिए और टॉड मर्फी को एक विकेट मिला।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की हुई है।