×

IND VS AUS 1st Test Live: दूसरे दिन लंच तक भारत का स्कोर 151/3 , शतक के करीब पहुंचे रोहित शर्मा
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है । शुक्रवार 10 फरवरी को मैच का दूसरा दिन है, जहां लंच ब्रेक तक भारत ने 3 विकेट खोकर 151 रन बना लिए थे, क्रीज पर रोहित शर्मा 142 गेंदों में 85 और विराट कोहली 25 गेंदों में 12 रन बनाकर मौजूद थे। आज यहां भारतीय टीम ने एक विकेट पर 77 रनों से आगे खेलना शुरु किया था ।

Women's T20 World Cup 2023 का आज से होगा आगाज, जानिए पूरा शेड्यूल और लाइव प्रसारण की जानकारी 
 

कप्तान रोहित शर्मा और आर अश्विन ने पारी को आगे बढ़ाया था। दूसरे दिन भारत ने अश्विन के रूप में सबसे पहले बड़ा विकेट गंवाया जो टॉड मर्फी का शिकार बने ।अश्विन ने 62 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन की पारी खेली।इसके बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा भी सस्ते में आउट हो गए। चेतेश्वर पुजारा ने 62 गेंदों में दो चौके और एक चौके की मदद से 23 रन  की पारी खेली । वह टॉड मर्फी की गेंद पर स्कॉट बोलैंड को कैच देकर आउट हुए।

Ravindra Jadeja ने आखिर कैसे किया ऑस्ट्रेलिया का काम तमाम, खुद खोल दिया अपनी सफलता का सबसे बड़ा राज
 

गौरतलब हो कि मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था ।मैच के पहले दिन अश्विन और जडेजा की घातक गेंदबाजी की वजह से कंगारू टीम 177 रनों पर ढेर हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशाने 123 गेंदों में 49,  स्टीव स्मिथ 107 गेंद में 37  रन की पारी खेल पाए थे।

Nagpur Test बस तीन दिन में ही हो जाएगा खत्म, टीम इंडिया की जीत पक्की, सामने आई बड़ी वजह
 

वहीं पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 31 और एलेक्स कैरी ने 36 रन की पारी खेली थी।  भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 5 और अश्विन ने तीन विकेट लिए थे। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट हासिल किया था।इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और केएल राहुल ने की थी, लेकिन केएल राहुल 71 गेंदों में 20 रन की पारी खेलकर सस्ते में आउट हो गए थे।