×

IND vs AUS 1st ODI : आज खेला जाएगा पहला वनडे, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच आज खेला जाएगा। दोनों टीमें शुक्रवार 17 मार्च को आमने -सामने होंगी। मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।मैच से पहले सवाल यह है कि दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन कैसा होगा ?

IND vs AUS :ये 3 भारतीय खिलाड़ी वनडे सीरीज़ में पानी पिलाते ही आएंगे नजर, प्लेइंग XI नहीं मिलेगी जगह
 

भारत का प्लेइंग इलेवन
पहले वनडे मैच के तहत भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में रहेगी। रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते सीरीज के पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे।रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल और ईशान किशन की जोड़ी पारी का आगाज कर सकती है। विराट कोहली नंबर तीन पर खेल सकते हैं,

वहीं सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं।केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका अदा सकते हैं। वहीं रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर खेल सकते हैं। स्पिन के तौर पर कुलदीप यादव को मौका मिल सका है।वहीं मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।

IND vs AUS : वनडे सीरीज में ये पांच खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल, ऑस्ट्रेलिया के लिए बनेंगे मुसीबत

ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवन
कंगारू टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में रहने वाली है।नियमित कप्तान पैट कमिंस वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं।ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉप ऑर्डर में डेविड वॉर्नर , ट्रेविस हेड जैसे बल्लेबाज हैं। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशाने मद्यक्रम में बड़ी भूमिका निभाएंगे।एलेक्स कैरी बतौर विकेटकीपर खेलने वाले हैं। ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन जैसे ऑलराउंडर टीम के लिए खेल सकते हैं। मिचेल स्टार्क और नाथन एलिस जैसे गेंदबजा खेल सकते हैं। बतौर मुख्य स्पिनर एडम जंपा बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं।
 

IND vs AUS : कितने बजे से शुरू होगा पहला वनडे, जानिए कब-कहां और कैसे देखें LIVE

भारत की संभावित प्लेइंग-11:
शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल,हार्दिक पांड्या(कप्तान), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11:
डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ(कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श/मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, नाथन एलिस।