×

IND VS AFG पहले टी 20 में बारिश डालेगी ख़लल, जानिए पिच और मौसम का हाल 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज के तहत टक्कर होगी। टी 20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा।यह पहला मौका है जब भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ कोई सीरीज खेल रही है।वैसे हम यहां मैच से पहले पिच और मौसम की बात कर रहे हैं।मौसम रिपोर्ट की माने तो मैच के दौरान मोहाली का मौसम साफ रहेगा। बारिश की वजह से मैच में ख़लल नहीं पड़ेगा।

IND vs AFG पहले टी 20 मैच के लिए मोहाली पहुंची टीम इंडिया, रिंकू सिंह ने शेयर की फोटो
 

मैदान पर धूप खिली देखने को मिल सकती है। अधिकतम तापमान 12 और न्यूनतम 7 डिग्री तक जा सकता है, जबकि हवाएं 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेंगी। रात में दोनों टीमों को कोहरे का सामना करना पड़ सकता है।

IND VS AFG पहले टी 20 मैच में ये दो खिलाड़ी करेंगे ओपन, हेड कोच ने किया ऐलान
 

लेकिन पीसीए मैनेजमेंट ओस से निपटने के लिए मैदान पर एस्पा केमिकल छिड़क रहा है। पिच की बात की जाए तो यहां एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर बैटिंग करना आसान माना जा रहा है । सबसे पहले तो ओस!सर्दी अपने चरम पर है  और शाम को ओस गिरने की उम्मीद है जो टॉस जीतने वाले कप्तान के लिए महत्वपूर्ण फैक्टर होगा।

Team India के लिए बुरी ख़बर, अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी 20 से बाहर हुए  Virat Kohli, जानिए वजह
 

मोहाली की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है, लेकिन बाउंड्री लाइन काफी बड़ी है तो कुल मिलाकर कड़ाके की ठंड के बीच ओस से भीगे गीले मैदान पर ये मैच खेला जाएगा।अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, जिनकी लंबे वक्त के बाद टी 20 में लौटे हैं।वहीं विराट कोहली भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन निजी कारणों के चलते पहले मैच में नहीं खेलने वाले हैं।