×

IND vs AFG तीसरे टी 20 मैच में Virat Kohli बनाएंगे महारिकॉर्ड, बस 6 रन की है दरकार
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा और आखिरी टी 20 मैच बुधवार को खेला जाएगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मैच के तहत विराट कोहली इतिहास रच सकते हैं।दरअसल विराट कोहली एक महारिकॉर्ड बन सकते हैं, जिसके लिए उन्हें महज 6 रन की जरूरत है।

IND vs AFG एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी रनों की बरसात या लगेगी विकेटों की झड़ी, जानिए कैसा रहेगा पिच का हाल 
 

ऐसे में माना जा रहा है कि तीसरे और आखिरी टी 20 मैच में आसानी से विराट कोहली यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लेंगे। विराट टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे और पहले प्लेयर हैं ।2007 से खेल रहे विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल के लिए खेलते हैं।

Finn Allen ने की छक्कों की बरसात, एक ही मैच में 16 छक्के जड़कर पाकिस्तान की उड़ाई धज्जियां, देखें VIDEO

टी20 के सभी खेलों में मिलाकर विराट ने अभी तक 11994 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में विराट का सर्वाधिक स्कोर 122 रन रहा है। विराट कोहली ने टी20 में कुल 375 मैच खेले हैं।उनका इस दौरान 41.35 का औसत और स्ट्राइक रेट 133.44 का रहा है । टी 20 में 8 शतक और 91 अर्धशतक अब तक लगा चुके हैं। विराट 12 हजार  रन पूरे करते हैं तो वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर होंगे।

Shubman Gill के साथ हो रहा अन्याय, पाकिस्तान से उठी आवाज, दिग्गज ने दिया बयान
 

गौरतलब हो कि विराट कोहली टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे वक्त बाद वापस लौटे हैं।14 महीने बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए उनकी वापसी हुई। सीरीज का पहला मैच पारिवारिक कारणों की वजह से वह नहीं खेले थे।लेकिन दूसरे मैच में वह खेले तो, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। आखिरी टी 20 मैच में एक बार फिर उनके पास दमदार पारी खेलने का मौका रहेगा।