×

IND VS AFG मोहाली में ठंड से बुरी तरह ठिठुर गए भारतीय खिलाड़ी, अक्षर पटेल से लेकर रिंकू सिंह तक का हुआ बुरा हाल

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और अफगानिस्तान के बीच टी 20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में गुरुवार को खेला जाएगा। इससे पहले  सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।इस वीडियो में अक्षर पटेल के अलावा शुभमन गिल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी नजर आ रहे हैं । टीम इंडिया के खिलाड़ी मोहली की ठंड के बारे में बात कर रहे हैं।
अक्षर पटेल वीडियो की शुरुआत में कहते हैं कि अरे भाऊ देखना कितना डिग्री है ? जिसके जवाब में पास खड़ा व्यक्ति कहता है कि 12 डिग्री है।फिर अक्षर पटेल जवाब देते हैं कि अरे 12... लग तो 6 डिग्री रहा है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह वीडियो में दिखाई दे रहे हैं ।

अर्शदीप सिंह कहते हैं कि अरे काफी गर्मी है।इतनी टी शर्ट में घूम रहा हूं ।अगर थोड़ी ठंड होती है तो अच्छा लगता।फिर शुभमन गिल कहते हैं कि बहुत ठंड है।मुझे लग रहा है कि शायद 7 डिग्री के आसपास है। रिंकू सिंह कहते हैं कि अरे बहुत ठंड है। मैं तो डोमेस्टिक का मैच खेलकर केरला से आया हूं वहां गर्मी थी, लेकिन यहां काफी ठंड है।इस दौरान तिलक वर्मा भी कहते हैं कि हल्का -हल्का ठंड है, लेकिन हम तैयार होकर आए हैं।बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच पहली टी 20 सीरीज होने जा रही है। टी 20 सीरीज का पहरला मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा, वहीं दूसरा टी 20 मैच 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरा और आखिरी टी20 मैच 17 जनवरी को बैंगलुरु के एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।