WTC Final 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरे , जानिए आखिर क्यों
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आमने-सामने हैं।लंदन के द ओवल मैदान पर मैच खेला जा रहा है।इस मुकाबले के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरे हैं। बता दें कि खिलाड़ियों ने यह पट्टी उड़ीसा ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के प्रति शोक व्यक्त करने के लिए बांधी है।उड़ीसा बालासोर में 2 जून को कोरोमंडल एक्सप्रेस के टकराने से भीषण हादसा हो गया था।
IND vs AUS Final: सिराज ने भारत को दिलाई पहली सफलता, जानिए कैसे शून्य पर पवेलियन लौटे ख्वाजा-VIDEO
इस हादसे में 280 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई।वहीं कई हजार लोग बुरी तरह घायल हो गए थे।फाइनल की बात करें तो मैदान की परिस्थिति और मौसम को देखते हुए भारतीय टीम चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतरी है। तेज गेंदबाजों के रूप में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव खेल रहे हैं।वहीं ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है और स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा के कंधों पर है।
CSK के इस दिग्गज ने अचानक संन्यास लिया वापस, अब टेस्ट टीम में भी हो गई एंट्री
ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को मौका दिया है । ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि वह फाइनल में काफी अहम साबित होंगे। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही दमदार टीमें हैं और ऐसे में इनकी निगाहें खिताब पर टिकी हुई हैं ।
IND vs AUS Live Score, WTC 2023 Final Day 1: टीम इंडिया ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
टीम इंडिया दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मैच खेल रही है। ऐसे में वह खिताब जरूर अपने नाम करना चाहेगी।पिछले बार उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी मैच में हार मिली थी । ऑस्ट्रेलिया पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लेकिन वह खिताब जीतने से नहीं चूकना चाहेगी।इंग्लैंड की परिस्थितियों में भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के लिए जीत इतनी आसान नहीं होगी।