T10 फॉर्मेट में इस बल्लेबाज ने मचाया कोहराम ,22 गगनचुंबी छक्के और 14 चौके ठोक बना डाले नाबाद 193 रन, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ ड़ेस्क। यूरोपियन प्रीमियर लीग में एक स्टार बैटर ने टी 20 प्रारूप के तहत बल्ले से कोहराम मचाने का काम किया, जिसकी काफी ज्यादा चर्चा है। बता दें कि टी 10 क्रिकेट प्रारूप की लोकप्रियता भी तेजी से बढ़ रही है। यही नहीं इस प्रारूप के तहत बल्लेबाज भी विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश करने का काम कर रहे हैं।हाल ही में यूरोपियन क्रिकेट लीग में एक बल्लेबाज ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदें में नाबाद 193 रन बना डाले, यानि स्टार बल्लेबाज दोहरा शतक लगाने से चूक गया।
IND VS SA डरबन में खेला जाएगा पहला टी 20, जानिए यहां कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
हालांकि यह काफी चौंकाने वाली बात है कि बल्लेबाज टी 10 प्रारूप के तहत भी दोहरा शतक लगाने की क्षमता रखते हैं ।ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में टी 10 प्रारूप में दोहरा शतक भी देखने को मिल सकता है। बता दें कि यूरोपियन क्रिकेट में हाल ही में एक मैच कैटलुन्या जगुआर और सोहल हॉस्पिलटेट के बीच खेला गया।
T20 World Cup 2024 से Virat Kohli का पत्ता कटना तय, ये धाकड़ खिलाड़ी लेगा उनकी जगह
मुकाबले के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए मैदान में जगुआर की टीम उतरी ।पहले खेलते हुए टीम बिना किसी नुकसान के 257 रन बनाने में सफल रही । मैच के दौरान जगुआर के सलामी बल्लेबाज हमजा सलीम डार आक्रामक नजर आए और उन्होंने अपनी टीम के लिए 43 गेंदों का सामना किया ।
श्रीसंत और गंभीर के विवाद में इस दिग्गज की हुई एंट्री, बड़ा खुलासा करके मचाई सनसनी
इस दौरान नाबाद 193 रन बनाए।इस दौरान उन्होंने गेंदबाजों की बखिया उधड़ते हुए 22 छक्के एवं 14 चौके ठोके।वहीं उनका स्ट्राइक रेट 449 का रहा है। अपने बल्लेबाज की तूफानी पारी के दम पर मुकाबले में जगुआर की टीम को 153 रन से बड़ी जीत मिली।