×

अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में ओपनिंग नहीं कर पाएंगे रोहित ,ये है वजह

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) बीते दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया है। टीम में बड़ा फेरबदल होते हुए केेएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया है। बता दें कि विंडीज दौरे पर दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज मेें केएल राहुल ने खराब प्रदर्शन किया था और उन पर तभी टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था । यही नहीं विंडीज दौरे के बाद यह भी बात उठ रही थी कि केएल राहुल की जगह रोहित शर्मा टेस्ट में ओपनिंग कराई जाए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा को मौका मिला है । पर क्या वह टेस्ट सीरीज में ओपनिंग करेंगे इस बारे में ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता है। बता देें कि रोहित शर्मा के टेस्ट में ओपनिंग के सपने पर पानी फिर सकता है। दरअसल अफ्रीका के खिलाफ शुभमन गिल भी टीम का हिस्सा बनें हैं और वह ओपनिंग भी कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है रोहित शर्मा एक बार फिर ओपनिंग नहीं कर पाएंगे। वैसे भी रोहित शर्मा का बतौर टेस्ट ओपन रिकॉर्ड खराब रहा है। वह अक्सर क्रिकेट के इस बड़े प्रारूप में क्रीज पर संघर्ष करते हैं । यही वजह है कि रोहित शर्मा के टेस्ट भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लगा है। बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर को होगा। तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज  हर खिलाड़ी के लिए अहम रहने वाली है । अब देखने वाली बात रहती है कि   कप्तान कोहली कैसी प्लेइँग इलेवन उतारते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया है। टीम में बड़ा फेरबदल होते हुए केेएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया है।रोहित टेस्ट सीरीज में ओपनिंग करेंगे इस बारे में ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता है। उनके टेस्ट में ओपनिंग के सपने पर पानी फिर सकता है। क्योंकि गिल भी ओपनिंग के दावेदार हैं। अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में ओपनिंग नहीं कर पाएंगे रोहित ,ये है वजह