×

अगर CPL में इन खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा तो फिर IPL में भी करेंगे दमदार प्रदर्शन

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कैरेबियन प्रीमियर लीग का आयोजन 18 अगस्त से 10 सितंबर के बीच होने जा रहा है। बता दें कि सीपीएल में भाग लेने वाले कई खिलाड़ी आईपीएल का भी हिस्सा रहते हैं । माना जा रहा है कि अगर वह सीपीएल में अपना जलवा दिखाते हैं तो उनका दमदार प्रदर्शन आईपीएल में भी देखने को मिलेगा। बता दें कि आईपीएल का आगाज यूएई में 19 सितंबर से दस नवंबर के बीच होना है।

इंग्लैंड- ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने होगी वनडे – टी 20 सीरीज, शेड्यूल देखें यहां

कीरोन पोलर्ड- वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड सीपीएल में त्रिनिबागो नाइटराइडर्स के लिए खेलेंगे, जबकि आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं । अगर उनकी फॉर्म सीपीएल में जारी रहती है तो वह आईपीएल में भी बढ़िया प्रदर्शन करेंगे।

अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय शतक को लेकर सचिन तेंदुलकर ने किया ये खुलासा

राशिद खान- अफगानिस्तान के राशिद खान मौजूदा समय में दुनिया के बेहतरीन स्पिनरों में से एक हैं राशिद खान सीपीएल के आठवें सीजन के तहत बारबाडोस ट्राइडेंट्स के लिए खेलेंगे। वहीं वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जलवा दिखाएंगे। राशिद खान के सीपीएल प्रदर्शन से उनकी टीम हैदराबाद को फायदा हो सकता है।

शाहिद अफरीदी ने बताया, बाबर आजम को कोहली-स्मिथ की बराबरी करने के लिए क्या करना होगा

आंद्रे रसेल- खतरनाक ऑलराउंडर में से एक आंद्रे रसेल सीपीएल में जमैका तलावाहास का हिस्सा हैं, जबकि आईपीएल के तहत वह कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए जलवा दिखाते नजर आते हैं।इसमें कोई दो राय नहीं है कि आंद्रे रसेल सीपीएल में बढ़िया करते हुए आईपीएल में भी जलवा दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

इमरान ताहिर- दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर कैरेबियन प्रीमियर लीग के 8 वें सीजन के तहत गयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। ताहिर आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं और इसलिए वह सीपीएल में बढ़िया प्रदर्शन करते हैं तो इसका फायदा सीएसके को भी होगा।

सुनील नरेन- वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर भी सीपीएल में त्रिनिबागो नाइटराइडर्स के लिए खेलेंगे, जबकि आईपीएल के तहत वह कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ जुड़े हैं । सुनील नरेन और सीपीएल व आईपीएल दोनों में जलवा देखने को मिल सकता है।