×

ICC WTC Final: जानिए टीम इंडिया कब तक करेगी बायो बबल में एंट्री, जानकारी आई सामने

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।।। अगले महीने टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने वाली है। भारत को 18 से 22 जून के बीच इंग्लैंड में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। वहीं इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

Suresh Raina के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, कोरोना वायरस ने ली करीबी की जान

बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।साथ ही भारतीय टीम को 19 मई तक मुंबई में बायो बबल में आने के लिए कहा गया है।टीम इंडिया 8 दिन बायो बबल में बिताने के बाद साउथैंप्टन के लिए उड़ान भरेगी।टीम दो जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी और वहां पहुंचने के बाद 10 दिन क्वारंटीन में रहेगी। इसके बाद 18जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने उतरेगी। एक बायो बबल से दूसरे में जाने के कारण इस समय के दौरान भारतीय खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे। बता दें कि कोरोना वायरस संकट के बीच भारतीय खिलाड़ियों के सामने चुनौतियां हैं। हाल ही में कोरोना के चलते आईपीएल 2021 भी अनिश्चिकाल के लिए स्थगित हो गया । बीसीसीआई की ओर से इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने से पहले भारतीय खिलाड़ियों को हिदायत दी है कि अगर किसी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो वह दौरे से बाहर हो जाएगा।बायो बबल में प्रवेश से पहले खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों की दो रिपोर्ट निगेटिव आना जरूरी है।आईपीएल खत्म होने के बाद से सभी खिलाड़ी अपने -अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। ऐसे में उन्हें खुद को काफी सुरक्षि रखना होगा।भारत में इन दिनों कोरोना वायरस की दूसरी लहर विकराल रूप धारण कर चुकी है। रोजाना करीबी चार लाख कोरोना के मामले आ रहे हैं, वहीं हजारों की संख्या में जान भी जा रही है।