×

Champions Trophy 2025 को लेकर सामने आया बड़ा अटडेट, आईसीसी ने दी बड़ी जानकारी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर काफी दिनों से मचे बवाल के बाद अब बड़ा अपडेट सामने आया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन कब कहां और कैसे होने वाला है, इसकी जानकारी आईसीसी ने दे दी है।आईसीसी ने  यह कन्फर्म कर दिया है कि टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत ही होगा। वहीं टीम इंडिया अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी।जल्द ही टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था।

रिटायरमेंट के बाद घर लौटे R Ashwin का बैंड-बाजे के साथ हुआ जोरदार स्वागत, सामने आया वीडियो, देखें
 

बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर चाहता था।ऐसे में उसकी इस मामले में जीत हुई है।आईसीसी ने जानकारी दी है कि भारत और पाकिस्तान के मैच 2024 से 2027 के साइकल में हाइब्रिड मॉडल के साथ ही होंगे। ये दोनों ही टीमें अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगी। यह नियम आने वाले आईसीसी टूर्नामेंट पर लागू होगा।

Rohit Sharma नहीं बनेंगे टीम इंडिया पर बोझ, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद छोड़ देंगे कप्तानी
 

अब आईसीसी जल्द ही चैंपियंस 2025 का शेड्यूल शेयर करेगी। टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल फरवरी मार्च में होना प्रस्तावित है। बता दें कि आईसीसी ने यह भी बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के साथ और भी टूर्नामेंट हैं, जो हाइब्रिड मॉडल के तहत ही होंगे।

Ashwin के अचानक संन्यास लेने पर इस दिग्गज ने खड़े किए सवाल, क्रिकेट जगत में मच गया बवाल
 

वीमेंस विश्व कप 2025 का आयोजन भी इस मॉडल के तहत ही होना है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के पास है। वहीं भारत की मेजबानी में ही पुरुष टी 20 विश्व कप 2025 का आयोजन होना है, ऐसे में पाकिस्तान अपने मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत ही खेलेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी ने एक और खुशख़बरी भी दी है। वीमेंस टी 20 विश्व कप 2028 की मेजबानी पीसीबी को मिली है और इस टूर्नामेंट का आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल के तहत ही होगा।