मैं झुकेगा नहीं .... मेलबर्न टेस्ट में Nitish Reddy ने अर्धशतक जड़ अल्लू अर्जुन के स्टाइल में मनाया जश्न, देखें वीडियो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में अपनी दमदार बल्लेबाजी से छा गए हैं।उन्होंने मुश्किल वक्त में तीसरे दिन भारत के लिए शानदार अर्धशतक जड़ा है। यही नहीं उनकी इस पारी के दम पर ही टीम इंडिया फॉलोऑन बचाने में कामयाब रही है।रेड्डी ने 80 गेंदों का सामना करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमाया है।
IND vs AUS विराट की गलती की वजह से रन आउट हुए जायसवाल, सुनील गावस्कर ने दिया जवाब
जैसे ही नीतीश रेड्डी ने अपना अर्धशतक पूरा किया वैसे ही भारतीय खिलाड़ी ने अपने बैट से पुष्पा वाले अंदाज को दिखाते हुए जश्न मनाया, रेड्डी के जश्न को देखकर फैन्स गदगद हो गए हैं यही नहीं अपनी इस पारी के दौरान ही वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
Happy New Year 2025 पर जानिए साल 2024 में टेस्ट के तहत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था और अब तक वह अपने प्रदर्शन से प्रभावित करते नजर आए हैं। यही नहीं दिग्गज सुनील गावस्कर भी उनके फैन बन गए हैं। बता दें कि नीतीश रेड्डी की शानदार पारी और उनके खास जश्न से फैंस भी खुश हो गए हैं और दिग्गज खिलाड़ी भी उनकी तारीफ कर रहे हैं।
IND vs AUS तीसरे दिन मेलबर्न से टीम इंडिया के लिए आई खुशख़बरी, रोहित एंड कंपनी को होगा फायदा
रेड्डी टीम इंडिया के लिए वन मैन आर्मी की तरह लड़ रहे हैं। अगर वह ऐसी बल्लेबाजी जारी रखते हैं तो वह पहला टेस्ट शतक भी पूरा कर सकते हैं। हालांकि वह मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी कर रहे हैं।बता दें कि नीतीश रेड्डी ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए अबतक 67 रनों से ज्यादा की साझेदारी निभा चुके हैं।टीम इंडिया के स्कोर को भी 7 विकेट पर 300 के पार पहुंचाने का काम किया है।