×

पाकिस्तान में कैसे होगा Champions Trophy 2025 का आयोजन, पीसीबी की बढ़ गई टेंशन, सामने खड़ी हुई नई समस्या
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होगा या नहीं, इसको लेकर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है।दरअसल भारत के पाकिस्तान दौरे से इनकार के बाद इस टूर्नामेंट पर संकट के बाद मंडराए हैं। वहीं अब पाकिस्तान में हो रहे धरना - प्रदर्शन से पीसीबी की टेंशन और बढ़ने वाली है।पाकिस्तान को टूर्नामेंट की मेजबानी अगले साल फरवरी-मार्च में करनी है, लेकिन अभी तक शेड्यूल जारी नहीं हो सका है।

IPL 2025 के लिए कौन होगा RCB का कप्तान, ऑक्शन के बाद ये खिलाड़ी आए रेस में 
 

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ प्रदर्शन कर रही है। पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने इमरान खान की जेल से रिहाई के लिए मौजूदा सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है, जिसके बाद देश में हालात बिगड़ रहे हैं।यहां तक की तख्तापलट का संकट भी मंडरा रहा है।पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने रविवार से इस्लामाबाद की ओर विरोध मार्च शुरू किया। प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों तथा सुरक्षा बलों के बीच झड़प और हिंसा की घटनाएं हुई हैं।

कौन है 13 साल का ये बल्लेबाज, जिसने IPL में रचा इतिहास, सबसे कम उम्र में बना करोड़पति
 

इस मामले में संघीय गृह मंत्री मोहसिन नकवी और जो पीसीबी के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने यह घोषणा की थी कि स्थिति को शांत करने के लिए सेना को बुलाया गया है। पाकिस्तान में जैसे लगातार हालात बदल रहे हैं, उसके बाद क्रिकेट पर भी संकट के बादल दिख रहे हैं।

Team India को लगा झटका, AUS दौरे को बीच में छोड़ भारत वापस लौटे हेड कोच गौतम गंभीर, जानिए वजह
 

इसी बीच ही श्रीलंका ए टीम अब पाकिस्तान शाहीन (ए टी) के खिलाफ चल रही सीरीज के बीच से ही स्वदेश लौट जाएगी। पीसीबी ने मंगलावर को यह जानकारी दी है कि श्रीलंका क्रिकेट के साथ बातचीत के बाद उसने पाकिस्तान शाहीन और श्रीलंका ए के बीच होने वाले आखिरी दो 50 ओवर के मैच को स्थगित कर दिया है।मुकाबला बुधवार और शुक्रवार को रावलपिंडी में खेला जाना था। पाकिस्तान में जब लगातार हालात खराब हो रहे हैं, तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी होना संभव नहीं दिखता है।