×

साल 2019 में वनडे क्रिकेट के तहत ये बल्लेबाज़ रहे फ्लॉप, जानें यहां

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) साल 2019 में वनडे क्रिकेट के तहत कई बल्लेबाज़ों ने अपना जलवा दिखाया। इस साल विश्व कप होने की वजह से यह प्रारूप काफी रोमांचक रहा है। एक तरफ कुछ बल्लेबाज़ हिट रहे तो वहीं कुछ बल्लेबाज़ फ्लॉप भी साबित हुए । हम यहां साल 2019 में वनडे क्रिकेट के तहत फ्लॉप रहने वाले दस बल्लेबाज़ों की बात करने वाले हैं आइए जानें –

महेंद्र सिंह धोनी – टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए सीमित प्रारूप के हिसाब से यह साल शानदार नहीं बीता ।धोनी 2019 में धीमी बल्लेबाज़ के लिए आलोचना का शिकार भी हुए इसके अलावा वह टीम इंडिया से बाहर भी हैं। धोनी ने इस साल खेले 18 वनडे मैचों की 16पारियों में 600 रन ही बनाए। एक तरह से धोनी के लिए यह साल मिला जुला कहा जा सकता है।

फ़खर ज़मान– पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ फखर ज़मान के लिए भी साल 2019 वैसा नहीं रहा है जिसकी उम्मीद थी । यह पाकिस्तानी बल्लेबाज़ वनडे विश्व कप में भी फ्लॉप साबित हुआ और कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया। गौर किया जाए तो ज़मान ने इस साल 20 वनडे मुकाबलों की इतनी पारियों में 683 रन बनाए।

शिखर धवन– शिखर धवन के लिए भी साल 2019 शानदार नहीं रहा है । उन्होंने चोटों का भी सामना किया और वह वनडे विश्व कप भी पूरा नहीं खेल सके। शिखर धवन ने साल 2019 में 18 वनडे मुकाबलों में 583 रन बनाए।

मार्टिन गुप्टिल – न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल के लिए भी साल 2019 बढ़िया नहीं रहा है, वह इस साल 20 मुकाबलों की इतनी ही पारियों में 650 रन ही बना सके। एक तरह से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रहा ।

ग्लेन मैक्सवेल – ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ मैक्सवेल भी वनडे में इस बार तूफानी जलवा दिखाने में नाकाम रहे है। वनडे विश्व कप में भी उनके बल्ले से कोई बड़ी पारियां नहीं निकली । मैक्सवेल के लिए यह साल 2019 मिला जुला रहा। मैक्सवेल ने इस साल 23 मैचों की 22 पारियों में 635 रन ही बना सके ।

सौम्या सरकार – बांग्लादेश के सौम्या सरकार भी इस वैसे कमाल का प्रदर्शन नहीं कर सके जिसके लििए वह जाने जाते हैं। उन्होंने इस साल 17 वनडे मुकाबलों की इतनी ही पारियों में 509 रन बाए।

शॉन मार्श- ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी शॉन मार्श बतौर बल्लेबाज़ अपना जलवा दिखाने में नकाम रहे और उनके बल्ले से साल 2019 में 13 मैचों की इतनी ही पारियों में 461 रन निकले ।

केदार जाधव– टीम इंडिया के खिलाड़ी केदार जाधव भी वनडे क्रिकेट में इस साल बल्ले से नाकाम रहे । केदार जाधव इस साल 23 मैचों की 19 पारियों में खेलते हुए 470 रन ही बना सके।

जोस बटलर– इंग्लैंड का यह बल्लेबाज़ भी इस साल फ्लॉप कहा जा सकता है क्योंकि वह साल 2019 में 20 मुकाबलों की 16 पारियों में 667 रन ही बना सका। हालांकि बटरल फिर भी इंग्लैंड को इस बार विश्व चैंपियन बनाने अपनी भूमिका निभाई।

हैरिस सोहेल – पाकिस्तान के खिलाड़ी हैरिस सोहेल इस साल वनडे क्रिकेट के तहत बल्ले से काफी नाकाम रहे । हैरिस सोहेल ने साल 2019 में 15 मुकाबलों की इतनी ही पारियों में 654 रन बनाए।

साल 2019 में वनडे क्रिकेट के तहत फ्लॉप रहने वाले दस बल्लेबाज़ों की बात करने वाले हैं जो इस बार बल्ले से नाकाम दिखे। इन बल्लेबाज़ों में महेंद्र सिंह धोनी , फ़ख़र ज़मान, शिखर धवन, मार्टिन गुप्टिल, ग्लेन मैक्सवेल सौम्या सरकार, शॉन मार्श,जोस बटलर और हैरिस सोहेल जैसे तमाम नाम शामिल हैं। बता दें कि इन खिलाड़ियों का उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं रहा । साल 2019 में वनडे क्रिकेट के तहत ये बल्लेबाज़ रहे फ्लॉप, जानें यहां