ये ख़ूबसूरत महिला क्रिकेटर्स किसी हीरोइन से कम नहीं, कातिल अदा ऊपर से फिट एंड Hot, बस देखते ही रह जाएंगे आप….
क्रिकेट की वैसे लोकप्रियता बहुत ज्यादा है, इन दिनों महिला क्रिकेट क्रिकेट विश्व कप जारी है। इसलिए क्रिकेट का मजा दुगना होता जा रहा है । इस बार के महिला क्रिकेट विश्वकप में करीब 12 टीमों ने भाग लिया , और इनमें मौजूद धुरंधर खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने के लिए तत्पर है ।
ये भी पढ़े : Video: इस फास्ट बॉलर ने गुस्से में आकर कोहली को मार दी थी गेंद, फिर विराट ने किया था कुछ ऐसा
भारतीय टीम ने भी मिताली राज की कप्तानी में इस टूर्नामेंट में करीब तीन मैचों को जीत लिया है । और टीमों के सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हुए, खिताबी को अपना बनाने के लिए पूरा कर रहे हैं , इन टीमों कई ऐसे चेहरे हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाते हैं।
ये भी पढ़ें: क्या विश्वकप से पहले ही युवराज सिंह का पत्ता टीम इंडिया से कट जाएगा, कमेंट में दें अपनी राय
महिला क्रिकेटरों के खेल से ज्यादा आप इनकी अदाओं पर कायल हों जाएंगे , और फैंस बनकर रह जाएंगे । या यूं कहे दीवाने बनकर रहे जाएंगे। इन क्रिकेटरों में भारत की कप्तान मिताली राज, दक्षिण अफ्रीका की डेन वान निएकेर्क, न्यूजीलैंड की फैलीसिटी लेडोनेस-डेविस, ऑस्ट्रेलिया की राचेल हेन्स, आयरलैंड की इसबेल ज्यूसी, पाकिस्तान की सना मिर, इंग्लैंड की एमी जोन्स, ऑस्ट्रेलिया की हॉली फेरलिंग जैसी क्रिकेटर शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : क्या विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की राह पर हैं ?
खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा