हाशिम अमला ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, कोहली को भी पीछे छोड़ा
चैंपियंस ट्रॉफी के दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के मुकाबले में हाशिम अमला ने एक शतकीय पारी खेली और रिकॉर्ड बना दिया। उनकी यह पारी बड़ी अहम रही है बता दें की इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 96 रन से हरा दिया। अमला ने 112 गेंद में इस मैच में 25वां एकदिवसीय शतक लगाया है।
इस शतक लगाने के साथ ही हाशिम अमला ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है। साथ इस रिकॉर्ड के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। इस मैच में अपना शतक लगाने के बाद हाशिम अमला सबसे कम पारियों में 25 शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
हाशिम अमला से पहले 25 शतक पूरा करने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम रहा है। जिन्होंने करीब 162 पारियों में यह कारनामा किया है । पर अमला ने इस मैच में 103 रन की शतकीय पारी के बाद कोहली का रिकॉर्ड टूट गया है।
वनडे क्रिकेट में सबके कम पारियों में अपना 25 वनडे शतक पूरे करने वाले खिलाड़ी के रुप में द. अफ्रीका के हाशिल अमला की 151 पारियों में, विराट कोहली ने 162 पारियों में, सचिन तेंदुलकर ने 234 पारियों में ,ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 279 पारियों में श्रीलंका के सनत जयसूर्या ने 373 पारियों में किए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी : दक्षिण अफ्रीका ने 96 रन से श्रीलंका को दी मात
चैंपियंस ट्रॉफी में ये नई जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी टीम इंडिया
विराट से छीन लिया गया “वीटो” पॉवर, अब नए कोच के चयन में नहीं चलेगी मर्जी
ये क्रिकेटर कचरे में से बोतल बीनकर पेट भरता था, आज दुनिया भर की दौलत इसके कदमों में है
पाकिस्तान के पास है ये “तुरुप का इक्का” जो कल टीम इंडिया पर पडे़गा भारी