Harry Brook ने पाकिस्तान में मचाही तबाही, तिहरा शतक जड़ गेंदबाजों के उड़ाए परखच्चे
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। मुल्तान में खेले जा रहे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों के परखच्चे उड़ गए हैं। मुकाबले में पहले इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर ख़बर ली। अब हैरी ब्रूक ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन जारी रखते हुए तिहरा शतक जड़कर तहलका मचा दिया है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 310 गेंदों में ट्रिंपल सेंचुरी जड़ी है। ये इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज तिहरा शतक है।
पूरे 34 साल के बाद किसी इंग्लिश बल्लेबाज ने ट्रिपल सेंचुरी ठोकी है। हैरी ब्रूक से पहले 1990 में इंग्लैंड के बल्लेबाज ने तिहरा शतक लगाने का कारनामा किया था। तब ग्राहम गूच ने भारत के खिलाफ 333रनों की पारी खेली थी। अब ब्रूक ने 34 साल के सूखे को खत्म किया है।
बता दें कि भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में तिहरा शतक जड़ा था। अब हैरी ब्रूक ने यह कारनामा किया है। हैरी ब्रूक को मुल्तान का नया सुल्तान कहा जा रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ जारी इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों का बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। मेहमान टीम चौथे दिन 800 रनों के करीब पहुंच चुकी है। यही नहीं इंग्लैंड ने अपनी बढ़त 250 के करीब पहुंचा दी है।पहली पारी में पाकिस्तान ने 556 रन बना दिए थे।हैरी ब्रूक के अलावा इँग्लैंड के लिए जो रूट ने भी मुल्तान टेस्ट में ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया। उन्होंने दोहरा शतक जड़ा और 375 गेंदों में 262 रन की पारी खेली। वहीं जैक क्राउली के बल्ले से 78 रन निकले।हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक जड़कर कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं।
जो रूट के बाद Harry Brook ने पाकिस्तान के उड़ाए होश, टेस्ट में पहली डबल सेंचुरी ठोक मचाया तहलका