×

जो रूट के बाद Harry Brook ने पाकिस्तान के उड़ाए होश, टेस्ट में पहली डबल सेंचुरी ठोक मचाया तहलका 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जो रूट और हैरी ब्रूक पाकिस्तान पर कहर बनाकर टूटे हैं। जो रूट जहां दोहरा शतक लगाने के बाद क्रीज पर बनाए हुए हैं, वहीं उनके साथी बल्लेबाज  हैरी ब्रूक ने भी दोहरा शतक पूरा करके तहलका मचा दिया है। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के दोहरे शतक के बाद टीम के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भी अपना जलवा दिखाते हुए डबल सेंचुरी लगा दी है। ये उनके टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक है।

IND VS BAN दूसरे टी 20 मैच में नितीश रेड्डी ने तूफानी बल्लेबाजी से मचाया कोहराम, रच दिया नया कीर्तिमान, देखें वीडियो
 

इससे पहले ब्रूक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 186 रन था। उन्होंने यह पारी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी। ब्रूक ने 245 गेंदों का सामना करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ अपना दोहरा शतक पूरा किया। मुकाबले में ब्रूक 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे , जब टीम का स्कोर 249 रन था। उन्होंने जो रूट के साथ बड़ी साझेदारी करके टीम का स्कोर 600 पार किया।

बांग्लादेश के खिलाफ Team India ने टी20 क्रिकेट में रचा नया कीर्तिमान, पहला बार किया ये करिश्मा, देखें वीडियो यहां 
 

 ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले के चौथे दिन जो रूट 256 रन बनाकर और हैरी ब्रूक 213 रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट खोकर 650 रन पहुंच गया था, मेहमान टीम ने अपनी बढ़त 94 रन कर ली है। इससे पहले पाकिस्तान ने मुकाबले में पहले खेलते 556 रन बनाए थे।

IND vs BAN Highlights नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने जमकर उड़ाए छक्के, बांग्लादेश की उधेड़ी बखिया, VIDEO में देखें फुल हाइलाइट्स
 

 वैसे गौर किया जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ हैरी ब्रूक के आंकड़े अच्छे हैं। उन्होंने इसटीम के खिलाफ पहला मैच 2022 में खेला था। 4 मैच की 6 पारियों में हैरी ब्रूक ने 130 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी  की है।उनके बल्ले से 650 से ज्यादा रन निकले हैं। हैरी ब्रूक ने 4 शतक और एक दोहरा शतक लगाया है।