×

Happy Birthday Yuvraj Singh: ये हैं युवी की अंतर्राष्ट्रीय करियर की 5 सबसे शानदार पारियां

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह आज 39 साल के हो गए हैं। युवराज सिंह ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कई बड़ी और यादगार पारियां खेली हैं और उनके नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं।वैसे हम यहां युवी के करियर की बेस्ट 5 पारियां का जिक्र कर रहे हैं।

AUS vs IND:डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में इस खिलाड़ी ने ठोका ओपनिंग के लिए दावा

पहली पारी – युवराज सिंह ने करियर की शुरआत में ही क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। युवी ने साल 2000 में नौरोबी आईसीसी ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए शानदार पारी खेली थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80 गेंदों में 84 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी।

दूसरी पारी – युवराज सिंह ने साल 2002 में लॉर्ड्स के मैदान पर शानदार बल्लेबाजी करके टीम इंडिया  को 300 ज्यादा रनों का लक्ष्य चेज कराया था। बतादें  कि नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने मोहम्मद कैफ के साथ शानदार साझेदारी की थी। युवी ने 63 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी।

तीसरी पारी – युवराज सिंह ने अपना पहला शतक जड़ने वक्त लगाया था। उन्होंने सिडनी वीबी ट्राइ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 122 गेंदों में 139 रनों की ताबतोड़ पारी खेलकर यह कारनामा किया था।

AUS vs IND:पृथ्वी शॉ के फॉर्म ने टीम मैनेजमेंट की बढ़ा दी चिंता , क्या प्लेइंग xi से हो सकते हैं बाहर

चौथी पारी – 2007 के टी 20 विश्व कप में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में छह छक्के लगाने का कारनामा किया था । तब युवराज सिंह ने सबसे तेज 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। युवी ने 16 गेंदों में 7 छक्कों और तीन चौकों की मदद से 58 रनों की पारी खेली थी।

AUS vs IND, Test Series: विराट की गैरमौजूदगी में कौन नंबर 4 पर करेगा बल्लेबाजी,ये हैं तीन विकल्प

पांचवी पारी – भारत को 2011 विश्व कप दिलाने में युवराज सिंह का अहम योगदान रहा था । टूर्नामेंट में युवराज सिंह मैन ऑफ दी सीरीज चुने गए थे। युवराज सिंह ने विश्व के दौरान 326 रन बनाने के अलावा 15 विकेट भी चटकाए थे।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में उन्होंने 57 रनों की पारी खेली थी।