×

Happy Birthday Sunil Gavaskar: क्रिकेटर नहीं बल्कि मछुआरे होते सुनील गावस्कर, जानिए क्या है इसकी पीछे की कहानी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। लिटिल मास्टर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर 10 जुलाई को 74 साल के हो गए हैं। गावस्कर ने अपने नाम कई रिकॉर्ड किए।वह टेस्ट में दस हजार रन और 34 अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं।वैसे सुनील गावस्कर ने क्रिकेटर बनने का सफर संघर्षों के साथ पूरा किया।सुनील गावस्कर की जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा काफी ज्यादा चर्चा में रहा है।हम यहां उसके बारे में ही आपको बता रहे हैं।

Harry Brook ने टेस्ट क्रिकेट में रचा नया इतिहास, इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर जमाया कब्जा 
 

दिग्गज सुनील गावस्कर ने खुद अपनी आत्मकथा सनी डेज़ में बताया है कि, मैं कभी क्रिकेटर नहीं बना होता और न ही यह खिताब लिखी गई थी.. अगर मेरी जिंदगी में तेज नजरें वाले नारायण मासुरकर नहीं होते। गावस्कर ने बताया कि जब मेरा जन्म हुआ तब वो अस्पताल में मुझे देखने आए थे और उन्होने मेरे कान पर एक बर्थमार्क देखा था।

 INDW vs BANW: हरमनप्रीत कौर ने बनाया रिकॉर्ड, इस मामले में विराट-रोहित को छोड़ा पीछे 
 

अगले दिन वो फिर अस्पताल आए और उन्होंने जिस बच्चे को गोद में उठाया, उस बच्चे के कान पर वो निशान नहीं मिला। इसके बाद पूरे अस्पताल में बच्चों को चेक किया गया, जिसके बाद मैं उन्हें मछुआरे की पत्नी के पास सोता हुआ मिला।

IND vs AFG सीरीज को लेकर मिला बड़ा अपडेट, जानिए कब खेले जा सकते हैं मैच
 

गावस्कर ने बताया कि अस्पताल में की नर्स ने गलती से मुझे वहां सुला दिया था।शायद बच्चों को नहलाते सयम वह बदल गए थे ।अगर उस दिन चाचा ने ध्यान नहीं दिया होता तो हो सकता था कि मैं आज मछुआरा होता।आपको बता दें कि सुनील गावस्कर को क्रिकेटर बनाने में पिता मनोहर गावस्कर के साथ मां मीनल का अहम योगदान रहा है।सुनील गावस्कर जब बचपन में टेनिस गेंदों पर खेला करते थे तब उनकी मां गेंदबाजी किया करती थीं।