×

Happy Birthday Gautam Gambhir कभी जिताया भारत को विश्व कप, आज गौतम गंभीर हैं टीम इंडिया के हेड कोच, जानिए उनका सफर
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर आज अपना 43 वां जन्मदिन मना रहे हैं। गौतम गंभीर ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका भारतीय क्रिकेट के लिए अहम योगदान रहा है। गौतम गंभीर पिछले दिनों ही टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं और इस पद वह 2027 वनडे विश्व कप तक रहने वाले हैं।ऐसे में उनकी जिम्मेदारी टीम इंडिया को ऊंचाईयों पर पहुंचाने की रहने वाली है। गौतम गंभीर का शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर रहा है।उन्होने भारत को दो विश्व कप जितवाने में बल्ले से योगदान दिया।

IND-W vs AUS-W कंगारुओं के आगे भारत हुआ पस्त, करारी हार से सेमीफाइनल की राह मुश्किल
 

भारत ने जब 2007 का टी 20 विश्व कप जीता था तब पाकिस्तान के खिलाफ  गौतम गंभीर ने ओपनिंग करते हुए 54 गेंदों में 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेली थी। वहीं 2011 के वनडे विश्व कप फाइनल में भी गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 122 गेंदों में 9 चौके की मदद से 97 रन की पारी खेली थी।गौतम गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट मैचों की 104 पारियों में 4154 रन बनाए।

आईपीएल 2025 से पहले हुआ बड़ा ऐलान, ये दिग्गज बना मुंबई इंडियंस का मुख्य कोच

इस दौरान 9 शतक और 22 अर्धशतक लगाए। टेस्ट में उनका 41.96 का औसत और 51.49 का स्ट्राइक रेट रहा। वहीं 147 वनडे मैचों की 143 पारियों में 39.68 की औसत और 85.25 की स्ट्राइक रेट से 5238 रन बनाए।11 शतक और 34 अर्धशतक लगाए।टी 20 अंतर्राष्ट्रीय के 37 मैचों में 932 रन बनाए, इस दौरान 7 अर्धशतक लगाए ।

गौतम गंभीर ने संन्यास के बाद कोचिंग में हाथ आजमाया है।उन्होंने आईपीएल में मेंटोर रहते हुए केकेआर को खिताब दिलवाया।इससे पहले बतौर कप्तान केकेआर को उन्होंने दो ट्रॉफी जितवाई थीं। बतौर मेंटोर जब आईपीएल में गंभीर सफल रहे  तो उन्हें टीम इंडिया का हेड कोच बनने का मौका मिला।गौतम गंभीर की निगाहें अब भारत को बतौर कोच बड़ी ट्रॉफी दिलाने पर हैं।