×

हार्दिक पांड्या का शानदार प्रदर्शन, जल्द हो सकती है वापसी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। चोट के चलते लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया है। हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले मंगलवार को धमाकेदार बल्लेबाज़ी करके दिखाई और साथ ही विकेट भी लिए।

आईपीएल 2020 के आगाज से पहले प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों को लगा बड़ा झटका

बल्ले से जलवा दिखाते हुए हार्दिक पांड्या ने पहले तो 39 गेंदों पर 105 रन जड़ डाले और फिर गेंद से कमाल दिखाते हुए चार ओवर में 26 रन देकर पांच विकेट लिए , उनका यह प्रदर्शन  मुंबई डीवाई टी 20 विश्व कप में देखने को मिला। मैच में पांड्या के दमदार प्रदर्शन के बाद उनकी टीम ने 101 रनों से जीत हासिल की है। सबसे अहम यह रहा है कि हार्दिक ने अपनी इस पारी में आठ चौके और 10 छक्के लगाए ।

खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली के बचाव में आए एमएसके प्रसाद, दिया यह बयान

यही नहीं इस दौरान उन्होंने एक ओवर में 26  रन भी बटोरे । पांड्या ने अपना शतक 37 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी के दम पर रिलायंस 1 ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 256 रन का पहाड़ सा स्कोर बनाया। वहीं इसके जवाब में सीएजी की टीम 17.2 ओवर में 151 रन पर ढेर हो गई। इस मैच को देखने को लिए मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद भी स्टेडियम पहुंचे थे

और अब यह माना जा रहा है कि जल्द हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। गौरतलब है मार्च के महीने में ही भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है और ऐसे में हार्दिक पांड्या को इस सीरीज के लिए मौका मिल सकता है।वैसे भी टी 20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी की आवश्यकता रहने वाली है।

क्या कोरोना वायरस का असर होगा अब आईपीएल पर ? बीसीसीआई अधिकारी ने दिया यह जवाब

टीम इंडिया से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या ने डीवाई पाटिल टी 20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है। हार्दिक पांड्या ने पहले तो 39 गेंदों पर 105 रन जड़ डाले और फिर गेंद से कमाल दिखाते हुए चार ओवर में 26 रन देकर पांच विकेट लिए। बता दें कि पांड्या इस प्रदर्शन के दम पर उनकी टीम ने 101 रनों से जीत हासिल की है। हार्दिक पांड्या का शानदार प्रदर्शन, जल्द हो सकती है वापसी