×

फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया में अब होगी ROKO की वापसी

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। श्रीलंका दौर पर भारतीय टीम टी20 सीरीज खेल रही। इसके बाद भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेलनी है। वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में रोको की एंट्री होगी।रोको यानि रोहित शर्मा और विराट कोहली की। रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 विश्व कप के बाद से ही ब्रेक पर चल रहे हैं

Team India की नजरें श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने पर, जानिए कब खेला जाएगा तीसरा और आखिरी टी 20 
 

लेकिन अब उनकी श्रीलंका दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के लिए वापसी होगी। टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था यही वजह है कि अब ये दोनों खिलाड़ी टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास के बाद  बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए सूर्यकुमार यादव को टी20 का कप्तान बनाया है।

Hardik Pandya कैसे बना सकते हैं वनडे टीम में जगह, दिग्गज रवि शास्त्री ने ऑलराउंडर को दी बड़ी सलाह
 

श्रीलंका दौरे पर हो रही टी20 सीरीज के तहत भी सूर्य कुमार यादव ही कप्तानी कर रहे है लेकिन जब वनडे सीरीज होगी तो भारतीय टीम की कप्तानी एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथों में ही आ जाएगी।रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया में बहुत ही बड़े खिलाड़ी हैं।

IND VS SL कप्तान रोहित शर्मा समेत ये खिलाड़ी श्रीलंका पहुंचे, खेलेंगे तीन मैचों की वनडे सीरीज
 

जब इन दोनों खिलाड़ियों ने अचानक से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का  ऐलान किया था तो फैंस  को बड़ा झटका लगा था। हालांकि फैंस के लिए यह राहत की बात रही है कि ये दोनों ही खिलाड़ी वनडे और टेस्ट प्रारूप के तहत खेलते हुए नजर आएंगे। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है।