फैंस के लिए बड़ी खुशख़बरी, Team India के लिए धाकड़ ऑलराउंडर ने शुरू की वापसी की तैयारी, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लंबे वक्त से चोटिल चल रहे हैं। हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर अब बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि विश्व कप 2023 के दौरान हार्दिक पांड्या को चोट लगी थी और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। यही नहीं वह दक्षिण अफ्रीका दौरे का हिस्सा नहीं बन सके और अब अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज का हिस्सा भी वह नहीं बन पाएंगे।
BCCI लेगा जल्द बड़ा फैसला, Shubman Gill को मिल सकती है टीम इंडिया की कप्तानी
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या ने बड़ा अपडेट जरूर दिया है।स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कमबैक के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्रेनिंग का वीडियो भी शेयर किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है, हार्दिक पांड्या जमकर पसीना बहाते दिख रहे हैं।हार्दिक पांड्या को विश्व कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में टखने में चोट लगी थी, तब से ही वह मैदान से दूर हैं ।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए Team India की प्लेइंग XI में होगा बदलाव, घातक गेंदबाज कर सकता है डेब्यू
उन्होंने अब अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से ट्रेनिंग का वीडियो भी शेयर किया है।हार्दिक पांड्या ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि प्रगति, हर दिन।बता दें कि हार्दिक पांड्या का अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में खेलना संदिग्ध बना हुआ है।अगर वह अफगानिस्तान सीरीज में नहीं खेलते हैं तो सीधे आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल के लिए अब वह मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए हैं। यही नहीं मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या को नया कप्तान भी नियुक्त कर चुकी है। हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल के अच्छा मंच होगा, जहां वह दमदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया के लिए वापसी कर सकते हैं।
IND vs SA दूसरे टेस्ट में बारिश बिगाड़ देगी खेल, मौसम को लेकर आया चौंकाने वाला अपडेट