KL Rahul को लेकर आई खुशख़बरी, Team India को मिलेगी राहत
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर अच्छी ख़बर सामने आई है।दरअसल टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पूरी तरह फिट हो चुके हैं।ख़बरों की माने तो केएल राहुल जल्द बैंगलोर में प्रैक्टिस मैच खेलते नजर आएंगे। भारतीय फैंस के अलावा टीम मैनेजमेंट के लिए केएल राहुल का फिट होना राहत भरी ख़बर है।ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप के लिए केएल राहुल का चयन तकरीबन तय है।
एशिया कप के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनेड मैचों की सीरीज खेलेगी।बता दें कि पिछले लंबे वक्त से केएल राहुल क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। आईपीएल 2023 में फील्डिंग के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह मैदान पर नजर नहीं आए। लेकिन अब भारतीय फैंस के लिए अच्छी ख़बर है ।
IND vs WI टीम इंडिया की जीत में भी बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी, जानिए आखिर क्यों
एशिया कप आयोजन 30 अगस्त से होना है।वहीं इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।विश्व कप से पहले केएल राहुल एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज नजर आ सकते हैं। भारतीय टीम का मध्य्मक्रम लगातार निराश कर रहा है।
Suryakumar Yadav ने T20I में महारिकॉर्ड पर जमाया कब्जा, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
टीम इंडिया के लिए नंबर 5 बल्लेबाजों ने खास निराश किया है। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने नंबर 5 पर कई खिलाड़ियों को आजमाया , लेकिन कोई भी खिलाड़ी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।वैसे माना जा रहा है कि एशिया कप के लिए केएल राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है।एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होगा, जिसके लिए जल्द टीम का ऐलान हो सकता है।