×

IND VS ENG  फैंस के लिए खुशख़बरी, लॉर्ड्स  टेस्ट में टीम इंडिया की हुई जीत  पक्की 

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत पक्की होती हुई नजर आ रही है। दरअसल भारतीय टीम ने  पुछल्ले बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर दूसरी पारी को    8 विकेट  298 रनों पर घोषित की और  इंग्लैंड के  सामने  272 रनों  का लक्ष्य रखा है ।यही नहीं  इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी में शुरुआती विकेट जल्द गंवा दिए थे।

Braking, IND VS ENG लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत के लिए इंग्लैंड को दिया 272 का लक्ष्य
 


जसप्रीत बुमराह ने सबसे पहले   रोरी बर्नस को  एक रन के कुल स्कोर पर  पवेलियन भेजा ।  बुमराह ने सिराज के हाथों कैच कराकर बर्न्स को  बिना खाता खोले पवेलियन भेजा । वहीं  डोमी सिब्ली भी   शून्य पर मोहम्मद शमी  की गेंद पर   ऋषभ पंत को कैच देकर आउट हुए। ख़बर लिखे जाने तक इंग्लैंड की दूसरी पारी का स्कोर   2 विकेट खोकर एक रन था।

इंग्लैंड के दो विकेट जल्द  गिरने  के बाद  लॉर्ड्स में   टीम इंडिया की  जीत पक्की होती नजर आ रही है।  भारतीय गेंदबाज  अगर ऐसा घातक प्रदर्शन करते हैं  और इंग्लैंड के आठ विकेट और  चटका लेते हैं तो जीत  अपने नाम हो जाएगी। बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में  364 रन बनाए थे, पहली पारी में भारत के लिए केएल राहुल  शतक जड़़ा था ।

इसके जवाब में इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट की नाबाद   180 रन की पारी के दम पर   391 रन  बनाते हुए  27 रन की बढ़त ली । इसके बाद भारत  ने दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे के   61 और मोहम्मद शमी   के  56 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड     पर 271 रन की बढ़त हासिल की।