Glenn phillips ने बाज की तरह उड़ते हुए लपका हैरतअंगेज कैच, वीडियो देख आंखों को नहीं होगा यकीन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के पहले टेस्ट मैच में स्टार खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने हैरतअंगेज कैच लपक कर महफिल लूटी है। ग्लेन फिलिप्स ने चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए ओली पोप का एक बेहतरीन कैच पकड़ा।इस कैच को देख फैंस को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है।पोप 98 गेंदों में 77 रन बनाकर क्रीज पर जम चुके थे लेकिन फिलिप्स ने कैच लेकर कीवी टीम पर बन रहे इस खतरे को दूर किया।
टेस्ट क्रिकेट में इस गेंदबाज ने इतिहास रचकर मचाई खलबली, अश्विन का बड़ा रिकॉर्ड हो गया ध्वस्त
मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 348 रन बनाए थे, इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 71 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। फिर ओली पोप ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर 151 रनों की साझेदारी की और न सिर्फ टीम को संकट से निकाला बल्कि एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
महारिकॉर्ड के करीब पहुंचे Rohit Sharma, एडिलेड टेस्ट में कंगारुओं के होश उड़ाकर रचेंगे इतिहास
वह 96 गेंदों में जब 77 रन बना चुके थे और शतक की ओर बढ़ रहे थे तभी फिलिप्स ने कैच लेकर पवेलियन भेजा। टिम साऊदी की गेंद पर पोप ने गली के ऊपर से शॉट खेला, वहां खड़े फिलिप्स ने बाज की तरह उड़ते हुए स्पीड से जाती गेंद को हाथ से झपट्टा मारकर अपने कब्जे में कर लिया।
Champions Trophy के बवाल के बीच Shahid Afridi ने बीसीसीआई के लिए उगला जहर, जानिए क्या कहा
इससे पहले फिलिप्स ने बैटिंग करते हुए 87 गेंद में 58 रन की अहम पारी खेली थी। ओली पोप को 77 रन बनाकर पवेलियन चलते बने, लेकिन उनके साथी खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने शतक लगाकर कीवी टीम को परेशान करने का काम किया। ओली पोप के जाने के बाद वो कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर रन बनाते नजर आए। ब्रूक ने महज 163 गेंद में 132 रन बना लिए हैं. वहीं दूसरी छोर पर स्टोक्स 71 गेंद में 37 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरे दिन स्टंप तक इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट खोकर 319 रन रहा है।