GG-W Vs MI-W WPL 2023 Live: गुजरात जायंट्स ने जीता टॉस, देखें यहां दोनों टीमों का प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। महिला क्रिकेट के लिए आज बेहद ही ऐतिहासिक दिन है। शनिवार 4 मार्च से महिला प्रीमियर लीग का आगाज हो गया है।उद्याटन सीजन के पहले ही मैच में गुजरात जायंटस का सामना मुंबई इंडियंस से हो रहा है। दोनों टीमों मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने -सामने हैं। ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो गया था, जहां गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है ।
बता दें कि इस मुकाबले के तहत गुजरात जायंटस की कप्तानी जहां बेथ मूनी के हाथों में है, जबकि मुंबई इंडियंस की कमान हरमनप्रीत कौर संभाल रही हैं।बता दें कि बेथ मूनी ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी हैं ,जबकि हरमनप्रीत कौर भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हैं। मुकाबले में गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर कहा कि, घास काफी दिख रही है ।
यह एक सख्त और सपाट पिच है । मैं महिला प्रीमियर लीग का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस गंवाकर पहले कहा कि, यह हम सभी के लिए खास दिन है ।हम इस पल का लुफ्त उठाना चाहते हैं ।
यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है, लेकिन इसमें गेंदबाजों के लिए काफी कुछ है। हमारे टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं जो आज मैदान पर उतरेंगी ।हम यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि वे कैसे खेलती हैं ?दोनों टीमों की निगाहें टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करने पर रहने वाली हैं। वैसे गुजरात और मुंबई दोनों टीमों के पास मैच जिताऊ खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी नजर आती है।
मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): हेले मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (w), हरमनप्रीत कौर (c), नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
गुजरात जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): बेथ मूनी (w/c), सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशलेघ गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, मानसी जोशी