×

दोहरा शतक जड़ चुके इस स्टार बैटर पर Gautam Gambhir ने खड़े किए सवाल, दिया बड़ा बयान

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। स्टार खिलाड़ी ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में दोहरा शतक जड़कर तहलका मचाया था। तब उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। फैंस को उम्मीद थी कि ईशान किशन अपना दमदार प्रदर्शन आगे भी जारी रखेंगे,लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पिछले 8 मैचों में ईशान किशन कुछ खास नहीं कर पाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टी 20 सीरीज में ईशान किशन का जलवा भी देखने को नहीं मिला।

Yuzvendra Chahal ने रचा इतिहास, हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि
 

 ईशान किशन के खराब प्रदर्शन के बीच गौतम गंभीर ने स्टार बैटर पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ियों को जल्द सीखना होगा कि स्ट्राइक कैसे रोटेट करनी होती है ,  क्यों कि इस तरह मैदान पर जाकर बड़े छक्के जड़ना आसान नहीं होगा।

कप्तान Hardik Pandya की बड़ी मुश्किलें, इस खिलाड़ी को हर हाल में करना होगा बाहर, जानिए क्या है वजह

साथ ही गौतम गंभीर ने कहा कि,  ईशान किशन बांग्लादेश में जिस तरह से बैटिंग की थी उसके बाद ऐसा प्रदर्शन देखना सरप्राइजिंग है।गौरतलब हो कि ईशान किशन ने बांग्लादेश दौरे पर चटगांव वनडे में 131 गेंदों का सामना करते हुए 210 रन की पारी खेली थी।अपनी पारी में उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के जड़े थे।

कप्तान Hardik Pandya की बड़ी मुश्किलें, इस खिलाड़ी को हर हाल में करना होगा बाहर, जानिए क्या है वजह

दोहरा शतक के बाद से ईशान के प्रदर्शन की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ मुंबई टी 20 में 37 रन बनाए। पुणे में दो और राजकोट में एक रन बनाया। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद वनडे में  5 रन, रायपुर वनडे में 8 रन और इंदौर वनडे में 17 रन बनाए।न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में भी उनका बल्ला नहीं चला।लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से ईशान किशन पर टीम से बाहर होने का खतरा भी अब मंडरा गया है।