Gautam Gambhir का राजनीति को अलविदा, अब नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, खुद किया ऐलान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।क्रिकेट से संन्यास लेकर राजनीति की पिच पर खेलने पर धाकड़ बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपने एक फैसले से अब चौंका दिया है।गौतम गंभीर ने अब राजनीति से दूरी बनाने का फैसला लिया है।खिलाड़ी ने खुद अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट से पोस्ट शेयर की। शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर उन्होने राजनीतिक जिम्मेदारियों से आजाद होने की बात कही। पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उन्हें उनके कर्तव्य से मुक्त कर देने की गुहार लगाई है।
साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद दिया है। गौतम गंभीर ने लिखा, मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी क्रिकेट को लेकर प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं।
IND vs ENG इंग्लैंड के लिए काल बनेंगे Jasprit Bumrah, अकेले दम पर दिला सकते हैं जीत
साथ ही कहा, मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जी को तहेदिल से धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द! बता दें कि गौतम गंभीर का राजनैतिक सफर पांच साल का रहा, वह 22 मार्च 2019 को केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। 2019 का लोकसभा चुनाव उन्होंने लड़ा, जिसमें 696,158 वोट मिले थे।
WPL 2024 UPW vs GGT यूपी ने गुजरात जायंट्स को हराया, मुंबई को लगा झटका, जानें मैच का हाल
उन्होंने आम आदमी पार्टी की आतिशी मार्लेना और लवली सिंह को हराया था।गौतम गंभीर काफी समाजिक काम करते रहते हैं। उन्होंने गरीब और अनाथ बच्चों की आर्थिक मदद करके उनका भविष्य संवारने में मदद के लिए 'गौतम गंभीर फाउंडेशन नाम' के NGO की स्थापना भी की।