World Cup Qualifiers 2023 से बाहर हुई चार टीमें, सुपर-6 में पहुंची ये टीमें
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व कप 2023 के लिए फिलहाल क्वालीफायर मैच खेले जा रहे हैं।फिलहाल टूर्नामेंट को लेकर रोमांचक स्थिति है । क्वालीफाइंग राउंड में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था, लेकिन अब चार टीमें क्वालीफाइंग राउंड से बाहर हो गई हैं। आयरलैंड, नेपाल, यूएई और यूनाइटेड स्टेट्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं और उनका 2023 में वनडे विश्व कप खेलने का सपना अधूरा रह गया है।
IND vs WI: सूर्यकुमार यादव आखिर क्यों हुए टेस्ट टीम से बाहर, सामने आई चौंकाने वाली वजह
अब बाकी बची 6 टीमों के बीच भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप के मैन इवेंट में पहुंचने की जंग हो गई है। चार टीमों के बाहर होने के साथ ही छह टीमें फिलहाल सुपर 6 में मौजूद हैं।जिन छह टीमों ने जगह बनाई है, उनमें श्रीलंका, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और वेस्टइंडीज शामिल हैं। वैसे अभी लीग स्टेज के चार मैच बाकी हैं।बता दें कि विश्व कप के क्वालीफाइंग राउंड में सुपर 6 के मैच 29 अगस्त से खेले जाएंगे।
वहीं इसका फाइनल मैच 9 जुलाई को खेला जाएगा। क्वालीफायर राउंड की टॉप दो टीमें ही विश्व कप में पहुंचेंगी। विश्व कप 2023 का आयोजन अक्टूबर -नवंबर में होना है।फिलहाल टूर्नामेंट के अधिकारिक शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है।
IND vs WI: बेटे को किया गया Team India से बाहर तो पिता का छलका दर्द, ऐसा कुछ कहकर मचाई सनसनी
विश्व कप के लिए 8 टीमों ने सीधे क्वालीफाई किया है, वहीं दो टीमें क्वालीफायर राउंड से पहुंचने वाली हैं। बता दें किवनडे वर्ल्ड कप के लिए मेजबान भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी प्रमुख टीमों ने सीधे तौर पर क्वालीफाई किया है।बता दें कि 12 साल के बाद भारत की धरती पर विश्व कप का आयोजन होने जा रही है।सभी टीमें इन दिनों टूर्नाेमंट की तैयारी में जुटी हुई हैं।