कोच से भी बड़कर ये बड़ा पद अनिल कुंबले के हाथ लगने जा रहा है
हाल में कप्तान कोहली से विवाद के चलते अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफ दे दिया था । पर आपकी जानकरी के लिए बता दें की कुंबले बीसीसीआई से दूर नहीं होने जा रहे हैं ख़बरों की माने तो कुंबले जल्द एक बड़े पद पर काबिज हुए हैं । वैसे कुंबले इस्तीफे का दोषी विराट कोहली को माना गया था ।
ये भी पढ़़ें : हार्दिक पाड्ंया ने दिनेश कार्तिक की पत्नी से किया ऐसा मजाक तब कार्तिक की पत्नी ने ऐसे दिया मुंह तोड़ जवाब!
टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कंबुले सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्ति प्रशासनिक समित के सदस्य बन सकते हैं । ख़बरों की माने तो सीओए के सदस्य पूर्व क्रिकेटर डायना एडुल्जी ने समिति यह मांग रखी है कि कुंबले को इतिहासकार रामचंद्र गुहा जिन्होंने निजि कारणों के चलते इस्तीफा दे दिया था, अब उनकी जगह पैनल में शामिल किया जाए।
ये भी पढ़े : ये ख़ूबसूरत महिला क्रिकेटर्स किसी हीरोइन से कम नहीं, कातिल अदा ऊपर से फिट एंड Hot, बस देखते ही रह जाएंगे आप….
बात ये भी निकलकर सामने आई है कि समिति के बांकी सदस्य इस मांग से हैरान हैं , वहीं एक तरफ डायना ने बीसीसीआई द्वारा कोच पद की तिथि बढ़ाने के फैसले पर भी सवाल उठाए थे । एक अंग्रेजी अखबर में छपी ख़बरों के मुताबिक सीओए एडुल्जी के काम करने के तरीके से ज्यादा प्रभावित नहीं है।
ये भी पढ़े : Video: इस फास्ट बॉलर ने गुस्से में आकर कोहली को मार दी थी गेंद, फिर विराट ने किया था कुछ ऐसा
पर किसी सदस्य ने खुलकर इस बारे में बात नहीं की पर कहा जाता है कि उनके लेकर काफी मतभेद बढ़ गए हैं । इसलिए इस मांग को कितना महत्व दिया जाएगा इस बारे ंमें कुछ कहा नहीं जा सकता है , क्या इस समिति का हिस्सा अनिल कुंबले होने वाले हैं।
खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा