×

IPL 2020 के बीच शोक में डूबा क्रिकेट जगत, इस दिग्गज का हुआ निधन

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। यूएई में जारी आईपीएल 2020 के बीच क्रिकेट जगत को झटका देने वाली ख़बर आई है । दरअसल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर डीन जोंस का निधन हो गया है। डीन जोंस इन दिनों भारत में ही थे और आईपीएल 13वें सीजन के ब्रॉडकास्ट के लिए मुंबई से काम कर रहे थे।

KXIP vs RCB, IPL 2020 Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की Playing 11

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व क्रिकेटर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ है । डीन जोंस के निधन से क्रिकेट जगत शोक में हैं, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर , वीरेंद्र सहवाग और डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ियों ने पूर्व क्रिकेटर के निधन पर श्रद्धांजलि दी है। गौर करने वाली बात है कि डीन जोंस 1984 से 1994 के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए खेले।

IPL 2020:KXIP में हुई इस खिलाड़ी की वापसी तो फिर RCB पर मंडरा सकता है हार का खतरा

इस दौरान उन्होंने 52 टेस्ट और 164 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले।डीन जोंस ने अपने करियर में 46.55 की औसत से टेस्ट में 3631 रन बनाए, जबकि 44.61 की औसत से 6068 वनडे इंटरनेशनल रन बनाए। डीन जोंस की निधन की जानकारी देते हुए कहा स्टार स्पोर्ट्स ने आधिकारिक बयान में कहा, बेहद दुख के साथ हम डीन मर्विन जोन्स एएम के निधन की खबर साझा कर रहे हैं। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

IPL 2020, KXIP vs RCB : बड़ी भविष्यवाणी, जानिए कौन सी टीम जीतने वाली है आज का मैच

साथ ही बयान में कहा गया हम उनके परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हैं और इस मुश्किल समय में उनके सहयोग के लिए तैयार हैं। जरूरी इंतजाम करने के लिए हम ऑस्ट्रेलियाई हाई कमीशन के संपर्क में हैं। बता दें कि आईपीएल का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स ही कर रहा है और डीन जोंस भी स्टार स्पोर्टस के साथ जुड़े हुए थे और भारत में ही काम कर रहे थे।

Dean Jones के निधन से शोक में डूबा क्रिकेट जगत-

दिग्गज क्रिकेटर के निधन पर विराट से लेकर सचिन तेंदुलकर तक ने श्रद्धांजलि दी है।