×

हेड कोच की दौड़ में रवि शास्त्री को ये पूर्व भारतीय क्रिकेटर दे रहा है कड़ी टक्कर! क्रिकेट जगत में हलचल!

 

भारतीय टीम इंडिया नया कोच बस कुछ ही पलों में मिलने जा रहा है आज सोमवार का दिन क्रिकेट के लिए बड़ा ही खास होगा , जब क्रिकेट सलाहकार समिति कोच के नए कोच के नाम पर विचार विमर्श करेगी । इसलिए सबकी नजरें क्रिकेट की इस महत्वपूर्ण गतिविधि पर टिकने वाली हैं।

ये भी पढ़ें : याद आते हैं भारतीय क्रिकेट के ये लम्हे जिसे देखकर हर एक की आंखें भर आईं

बता दें की अनिल कुंबले द्वारा टीम इंडिया के कोच पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद बीसीसीआई जल्द से जल्द नए कोच की नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरी करना चाहती है । सोमवार को ही मुंबई में  क्रिकेट सलाहकार समिति की बैठक होनी जिसमें कोच के लिए आवेदन करने वालों का टेस्ट लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  ये पूर्व क्रिकेटर बनने जा रहा है टीम इंडिया का नया कोच!

ये भी पढ़ें: क्या विराट कोहली ने किया था चैंपियंस ट्रॉफी मैच फिक्स? यहां जानिए कड़वी सच्चाई! 

कोच पद के लिए बीसीसीआई के पास अब तक करीब 10 आवेदन आने की बात कही जा रही है,  और उन आवेदन में रवि शास्त्री , वीरेंद्र सहवाग , टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस , डोडा गणेश, लालचंद राजपूत , लांस क्लूजनर, फिल सिमंस , राकेश शर्मा, उपेंद्र ब्रह्मचारी जैसे नाम शामिल  हैं ।

ये भी पढ़ें: छोटे तेंदुलकर ने फेंकी ऐसी गेंद की इंग्लैंड का ये दिग्गज बल्लेबाज बुरी तरह चोटिल होकर कराह गया

ये भी पढ़ें: धोनी अपने 36 वें बर्थडे पर इस तरह बन गए ‘भूत’, तस्वीरों में देखें सारी झलकियां

सूत्र की माने तो कोच पद की रेस में रवि शास्त्री का नाम सबसे आगे चल रहा है, दूसरी तरफ भारतीय टीम धाकड़ बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सगवाग का नाम दूसरे नंबर पर बताया जा रहा है । ख़बरो में ये बात भी निकलकर की सामने आई है कि आज रवि शास्त्री , वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, सिमंस पायबस और लालचंद राजपूत का इंटरव्यू होना है।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा