×

WTC 2023 की फाइनल प्वाइंट्स टेबल आई सामने, जानिए टीम इंडिया की क्या रही स्थिति 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के लीग स्टेज का अंत हो गया है । टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल में जून में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के दूसरे टेस्ट मैच के खत्म होने के साथ ही आईसीसी  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा अवधि समाप्त हो गई है।अब अंतिम प्वा्इंट्स टेबल का भी ऐलान हो गया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन की फाइनल प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया पहले और भारत दूसरे स्थान पर रहा है।

IPL 2023 में तूफानी स्पीड से तहलका मचाएंगे ये 5 खूंखार गेंदबाज, बल्लेबाजों की बढ़ेगी टेंशन
 

दक्षिण अफ्रीका भारत से पीछे तीसरे नंबर पर है , जबकि इंग्लैंड चौथे स्थान पर रही। श्रीलंका की टीम अगर न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात देती तो वह फाइनल में पहुंच सकती थी। लेकिन सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हार और फिर दूसरे मैच में निराशाजनक प्रदर्शन करके वह पांचवें स्थान पर आ गई।

Rohit Sharma ने फैन को सरेआम किया प्रपोज , गुलाब देकर पूछा- विल यू मैरी मी , देखें VIDEO
 

टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो इस बार भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में उसका जलवा देखने को मिला ।भारतीय टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही । भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन के तहत कुल 18 मैच खेले ।

WPL 2023 Live Streaming: आज मुंबई की दिल्ली से होगी भिड़ंत, जानिए कब-कहां और कैसे देखें लाइव
 

इन मैचों में से जहां टीम इंडिया को 10 मैचों में जीत मिली और 5 में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा तीन मैच ड्रॉ रहे । टीम इंडिया ने पिछली बार के फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था, जहां टीम इंडिया को हार मिली थी, लेकिन इस बार भारत के पास खिताब जीतने का मौका रहने वाला है।