×

भारत में अफगानिस्तान प्रीमियर लीग का प्रसारण करेगा डीस्पोर्ट्स

 

डिस्कवरी कम्युनिकेशन इंडिया टेलीविजन चैनल डीस्पोर्ट अगले महीने पांच से 21 अक्टूबर तक होने वाली अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (एपीएल) के मैचों का भारत में प्रसारण करेगा। एपीएल का यह पहला संस्करण है। 17 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 23 मैच खेले जाएंगे। इसमें कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। टी-20 फ्रेंचाइजी आधारित इस टूर्नामेंट में 35 विदेशी खिलाड़ी भी खेलेंगे जिसमें क्रिस गेल, आंद्रे रसैल और ब्रैंडन मैकलम जैसे विस्फोटक बल्लेबाज शामिल हैं।

अफगानिस्तान को पिछले साल ही भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था। अफगानिस्तान की टीम टी-20 रैकिंग में आठवें नंबर पर है। उसने अगले साल होने वाले विश्वकप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस