PAK vs ENG: जो रूट के रुप में इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका, स्कोर 28 ओवर में 129 रन
जब भी क्रिकेट का कोई बड़ा टूर्नामेंट आता है तो दर्शकों के बीच मैच का फीवर उनके सिर चढ़कर बोलने लगता है। इन दिनों भी क्रिकेट दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट मिनी वर्ल्डकप यानि चैंपियंस ट्रॉफी जारी है । चैंपियंस ट्रॉफी अपने अंतिम पड़ाव पर है, टूर्नामेंट में फाइनल और सेमीफाइनल का दौर बांकि है जिसके बाद नया चैंपियंन मिल जाएगा ।
इस टूर्नामेंट की भारत गत विजेता रही है, वैसे चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों के क्रम में आज का पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है, मुकाबले के रोमांचक होने के आसार भी नजर आ रहे हैं क्योंकि दोनों टीमें जीत प्रबल दावेदारी कर रही है । पर जीत का सहरा किसके सिर बंधेगा, इस बारे अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है ।
इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया । और फिर मैदान पर इंग्लैंड की पारी शुरु हुई जिसमें जॉनी बेयरस्टॉ और एलेक्स हेल्स ओपनर बल्लेबाज के रुप में क्रीज पर उतरे । इस मैच का पहला ओवर पाकिस्तान के गेंदबाज जुनैद खान ने डाला ।
आज के मैच में पाकिस्तान की पहली सफलता रुम्मान रुईस ने दिलवाई, उन्होंने एलेक्स हेल्स के रुप में इंग्लैंड का पहला विकेट चटकाया। एलेक्स हेल्स ने इस मैच में 13 रन की पारी खेली इसके बाद मैदान पर तीसरे खिलाड़ी के रुप में जौ रुट आए थे।
इंग्लैंड का दूसरा विकेट जॉनी बेयरस्टा के रुप में गिरा इन्होंने 4 चौकों की शामिल 43 रन की पारी खेली। पाक को दूसरी सफलता हसन अली ने दिलाई । इसके बाद क्रीज पर इयोन मोर्गन और जो रुट मौजूद थे। इंग्लैंड का तीसरा विकट जौ ऱुठ के रुप गिरा, ये 46 रन बनाकर आउट हुए। शदाब खान ने लिया जो सरफराज अहमद कैच दे बैठे थे। ख़बर लिखे जाने तक इंग्लैंड का स्कोर 28 ओवर में 3 विकेट खोकर129 रन था।
खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
ये जरुर पढ़े
PAK vs ENG : हसन अली ने पाक को दिलाई दूसरी सफलता, जॉनी बेयरस्टा आउट हुए
PAK vs ENG : एलेक्स हेल्स के रुप में इंग्लैंड को लगा पहला झटका, स्कोर पहुंचा 34 रन
PAK vs ENG: पाक के जुनैद खान ने डाला पहला ओवर, मोहम्मद आमिर आज के मैच से हैं बाहर
PAK vs ENG : पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया
मैदान के बहार सोशल मीडिया पर ये बात कह कर धवन ने मचा दिया धमाल
विराट कोहली की इस पेटिंग को करीब 2.4 करोड़ रुपए में खरीदा गया , आखिर इतनी अनोखी क्यों है ये पेंटिंग