जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। अगले साल इंग्लैंड की टीम भारत के दौर पर आएगी । दोनों टीमों के बीच होने वाली टेस्ट, वनडे और टी 20 सीरीज प्रस्तावित है, हालांकि अब तक यह तय नहीं है कि कहां मैच खेले जाएंगे। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में कराया ।
AUS vs IND, 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए दिया 187 का लक्ष्य
ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थीं कि इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली सीरीजों के मैच यूएई में कराए जा सकते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होने जा रहा है ।मीडिया रिपोर्ट्स की माने इंग्लैंड के भारत दौरे को लेकर दोनों बोर्ड के बीच बातचीत चल रही है और संभावना है कि सीरीज के सारे मैच भारत में ही खेले जाएंगे।
AUS VS IND:अभ्यास मैच में फ्लॉप हुए Cheteshwar Pujara , शून्य पर ऐसे हुए आउट, देखें VIDEO
इंग्लैंड की मीडिया के माने तो दोनों क्रिकेटर बोर्डों के बीच बातचीत जारी है और लेकिन अब तक कुछ भी तय नहीं हो पाया। सूत्रों की माने तो ईसीबी ने बीसीसीआई को सलाह दी है कि किसी एक शहर में टीमें ठहरें और आसपास के स्टेडियम में मैच हो सकते हैं। पर बीसीसीआई की इस मामले में यह योजना है कि दोनों टीमों के बीच होने वाली सीरीज के होने वाले मैच अलग- अलग शहरों में हों।
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान को मिली राहत, अब कर पाएंगे अभ्यास
वहीं सीरीज का एक मैच अहमदाबाद में हो सकता है। इंग्लैंड को भारत दौरे पर चार टेस्ट, तीन वनडे और टी 20 मैच खेलने हैं। टेस्ट सीरीज फरवरी में शुरू होगी। जबकि वनडे और टी-20 मैच मार्च में खेले जाएंगे। बता दें कि फिलहाल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जहां उसने वनडे और टी 20 सीरीज खेली है । वहीं इसके बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा जनवरी तक रहेगा।