×

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: मेजबान इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

 

चैंपियंस ट्रॉफी के उद्धघाटन मेैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच ग्रुप ए की टीम इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच लंदन के केनिंगटन ओवल स्टेडियम  में खेला गया है जिसमें इंग्लैंड ने अपनी सरजमीं पर अपनी जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए  बांग्लादेश ने तमीम इकबाल की 128 रन और मुशफिकुर रहीम के 79 रन की पारी की  मदद से 50 ओवर में छह विकेट खोकर 305 रन बनाए। जिसमें इंग्लैंड ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के बावजूद 47.2 ओवरों में दो विकेट खोकर मुकाबला जीत लिया । इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रुट ने 113 रन की पारी की खेली।इस मैच में उनकी इस पारी की वजह से उन्हें मैन ऑफ मैच भी चुना गया है। साथ ही कप्तान इयोन मोर्गन ने नाबाद 75 और एलेक्‍स हेल्‍स ने 95 रन की पारी खेल कर, इंग्लैंड को इस मैच में जीत दिला दी ।

इस मैच में 306 रन का लक्ष्य का पीछे करते हुए मैदान में उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पारी के तीसरे ओवर में जेसर रॉय 2 रन बनाकर आउट हो गए। मशरफे मुर्तजा ने रॉय को लेग स्लिप पर कैच कवारकर आउट किया था । इंग्लैंड को दूसरा झटक 28वें ओवर में 165  के स्कोर पर  एलेक्स हेल्स के आउट हो जाने से लगा । और इन्हें बांग्लादेश  के गेंदबाज सुंजामुल इस्लाम ने डीप मिड विकेट  कैच करवाकर आउट किया।

हेल्स ने इस मैच में 86 गेंद में 95 रन बनाए है साथ ही  अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के की मदद से ये पारी खेली है। इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से दूसरे विकेट के लिए रूट और हेल्स ने  159 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी ।

बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल की128 रन की शानदार पारी और मुश्फिकुर 79 की पारी भी टीम को जीत दिलाने में मददगार सबित नहीं हो सकी। इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से सफल गेंदबाज प्लंकेट रहे जिन्होंने 10 ओवर में 49 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं जैक बॉल और बेन स्टोक्स ने इस मैच में एक एक विकेट लिया ।

दोनों टीमें कुछ इस प्रकार से थीं

इंग्लैंड टीम –
इयोन मोर्गन (कप्तान), जो रूट, एलेक्‍स हेल्‍स, जेसन रॉय,  बेन स्‍टोक्‍स, जोस बटलर, मोईन अली, क्रिस वोक्‍स, एल. प्‍लंकेट, मार्क वुड और जैक बॉल।

बांग्लादेश टीम
मशर्फे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस,शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम , शब्बीर रहमान, महमुदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन।