×

ENG vs PAK T20I series:पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज से पहले इंग्लैंड को लगा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 1-0 से मात दी और अब वह टी 20 सीरीज खेलने वाली है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टी 20 मुकाबलों की सीरीज का आगाज 28 अगस्त से होगा। बता दें कि सीरीज के आगाज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय चोट की वजह से बाहर हो गए हैं।

IPL के तहत इन 4 बल्लेबाजों ने प्लेऑफ में शतक जड़ने का किया है कारनामा

इस सीरीज में जेसन रॉय का विकल्प किसे बनाया जाएगा अब मेजबान टीम के लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी । बता दें कि स्टार बल्लेबाज जेसन रॉय साइड स्ट्रेन से गुजर रहे हैं । पाकिस्तान के खिलाफ भले ही जेसन रॉय ना खेल पाए हैं पर सितंबर में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी 20और वनडे सीरीज के लिए उनकी वापसी हो सकती है।

ICC Test Championship की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया को इन टीमों से है खतरा, छिन सकता है नंबर 1 का ताज

 

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड ने वैसे तो 14 टीम का ऐलान किया था पर अब एक खिलाड़ी कम हुआ है।टी 20 सीरीज में इंग्लैंड की पारी की शुरुआत जॉनी बेयरस्टो के साथ टॉम बैंटन या डेविड मलान जैसे बल्लेबाज कर सकते हैं। इंग्लैंड ने हाल ही में वनडे सीरीज में आयरलैंड को मात दी थी और इसलिए इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली टीम अपनी लय को बरकरार रखने के साथ ही मैदान पर उतरेगी ।

CPL 2020: ड्वेन ब्रावो ने इतिहास रच कर टी 20 क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड किया अपने नाम

मानकर चला जा रहा है कि सीरीज में कांटे की टक्कर के रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं । इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम का नेतृत्व बाबर आजम के हाथों में होगा। पाकिस्तान ने हाल ही के समय में बाबर आजम को सीमित प्रारूप की कप्तानी सौंपी है । इंग्लैंड की धरती पर वहपहली बार पाक टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।