×

ENG VS PAK: पाकिस्तानी ओपनर शान मसूद का बड़ा कारनामा, 24 साल बाद हुआ ऐसा

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। इंग्लैंड में जारी पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के शान मसूद की ओर से दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है। शान मसूद ने इंग्लैंड के खिलाफ लाजवाब प्रदर्शन करने के साथ ही रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगाई है। मसूद ने दूसरे दिन लंबे संघर्ष के बाद अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया ।

ENGvPAK 1st Test: दूसरे दिन पाकिस्तान ने इंग्लैंड पर बनाया दबाव, मेजबान टीम का स्कोर 92-4

लंच के समय 77 रन पर खेल रहे शान मसूद ने अगले 23 रन 26 गेंद में बनाकर शतक पूरा किया। यही नहीं वह लगातार पिच पर टिके रहे और आउट होने से पहले 319 गेंदों पर 156 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके और 2 छक्के निकले । बता दें कि शान मसूद इंग्लैंड के पहले सलामी बल्लेबाज हैं जिन्होंने 24 साल में इंग्लैंड में शतक लगाया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड सईद अनवर के नाम दर्ज था ।

रोहित शर्मा ने अपनी पहली सैलरी को लेकर किया खुलासा और बताया कैसी की थी खर्च

अनवर ने 1996 में ओवल के मैदान पर खेलते हुए मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 176 रनों की पारी खेली थी । उसके बाद से कोई पाकिस्तानी ओपनर इंग्लैंड में शतक नहीं बना सका था। बता दें कि शान मसूद ने लगातार तीसरे टेस्ट मैच में शतक लगाने का कारनामा किया है । इससे पहले उन्होंने श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू जमीन पर दो शतक जड़े थे ।

‘राम मंदिर’ भूमि पूजन को लेकर इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने ट्वीट करके कही बड़ी बात

इसके साथ ही वो पाकिस्तान की तरफ से शतकों की हैट्रिक लगाने वाले छठे क्रिकेटर बन गए हैं।बता दें कि शान मसूद के दम पर पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच मे पकड़ बनाने का काम किया है । मसूद के पारी के बदौलत पाकिस्तान ने पहली पारी में 326 रन बनाए । अगर मेहमान टीम के  गेंदबाज में भी वह अच्छा करते हैं तो इंग्लैंड पाकिस्तान के सामने आसानी से घुटने टेक देगी।