×

ENG vs PAK: इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट, कब-कहां-कैसे देखें LIVE स्ट्रीमिंग

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय समय के हिसाब से मैच 3.30 बजे से शुरु होगा, जबकि मुकाबले में टॉस आधे घंटे पहले हो जाएगा।

मुंबई इंडियंस के कप्तान का पांच बार होगा कोरोना टेस्ट, जानिए आखिर क्या है वजह

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने जा रही भिड़ंत के लाइव प्रसारण की बात की जाए तो आप मैच का लाइव टेलिकास्ट सोनी नेटवर्क पर देख सकेंगे। आप सोनी सिक्स एचडी , सोनी टेन स्पोर्ट्स 1 और सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी पर आप मैच का लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं ।

IPL 2020 की तारीख तय होने के साथ ही रोहित शर्मा ने ऐसे दिया रिएक्शन

इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप के जरिए देख सकते हैं। माना जा रहा है कि मुकाबले में पाकिस्तान टीम से इंग्लैंड को चुनौती मिल सकती है । पाकिस्तान के पास तेज गेंदबाजी आक्रामण बेहतरीन है और स्पिनर भी आला दर्जे के हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के खिलाड़ी बढ़िया प्रदर्शन करके अपनी रैंकिंग में सुधार करना चाहेंगे। इसलिए खासतौर से कप्तान अजहर अली और उपकप्तान बाबर आजम पर सबकी नजरें होंगी।

कोच ने किया दावा, इंग्लैंड पर भारी पड़ सकता है पाकिस्तान का यह युवा तेज गेंदबाज

आपको बता दें कि ताजा टेस्ट रैंकिंग में अजहर अली 27 वें स्थान पर हैं वहीं बाबर आजम टॉप पांच में जगह बनाना चाहेंगे जो फिलहाल छठे स्थान पर हैं।इसके अलावा और भी कई खिलाड़ी अपनी रैंकिंग को दुरुस्त कर सकते हैं। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है और इसलिए मेहमान टीम अच्छा प्रदर्शन करके प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति सुधार करना चाहेगी।इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज में जबरदस्त कांटे की टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता है।