×

ENG vs PAK: इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैक क्रॉले ने बनाया ये अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड और पाकिस्तान के दरमियान साउथैंप्टन के रोज बाउल क्रिकेट मैदान पर तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है।मेजबान टीम के लिए पहली बार जैक क्रॉले ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है । इंग्लैंड के बल्ले से जैक्र क्रॉले ने जोस बटलर के साथ मिलकर 359 रनों की बड़ी साझेदारी इंग्लैंड के लिए की।

IPL 2020 में धमाल मचाकर ये 5 युवा खिलाड़ी ठोक सकते हैं टीम इंडिया के लिए दावा

इसमें क्रॉले ने 267 रन और जोस बटलर ने 152 रनों का योगदान दिया। इन दोनों ही बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने पहली पारी को 8 विकेट पर 583 रन पर घोषित किया है।22 साल के जैक क्रॉले ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन करते हुए अनोखा विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

CPL 2020 की प्वाइंट्स टेबल का अपडेट, जानिए कौन सी टीम के हैं कितने अंक

बता दें कि जैक क्रॉले जब आउट हुए थे तब उनका निजी स्कोर267 रन था जबकि जैक से पहले टेस्ट क्रिकेट में स्टंप पर आउट होने से पहले सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज एस एम नर्स थे जो साल 1968-69 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में 258 रन की पारी खेलने के बाद स्टंप आउट हुए थे।

James Anderson बड़ी उपलब्धि को अपने नाम करने से बस दो कदम दूर , हासिल करेंगे ये मुकाम

इसके 51 साल बाद अब जैक ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वो टेस्ट में स्टंप आउट होने वाले बड़े निजी स्कोर के साथ पहले बल्लेबाज बने हैं। टेस्ट के तहत स्टंप आउट होने से पहले बड़ा स्कोर बनाने वाले टॉप बल्लेबाजों में 267रन जैक क्रॉले पाकिस्तान के खिलाफ साउथम्प्टन में साल 2020 में, 258 रन एसएम नर्स न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्ट चर्च में 1967/68 के दौरन, 257 रन रिकी पोंटिंग भारत के खिलाफ एमसीजी मैदान पर 2003/04 में, 239 जीटी डाउलिंग भारत के खिलाफ क्राइस्टचर्च में साल 1967/68 में।