जयपुर स्पोर्टस डेस्क। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला साउथैंप्टन के रोज बाउल क्रिकेट मैदान पर खेला जा रहा है। मेजबान इंग्लैंड के पास दस साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतने का मौका है।
IPL 2020 : किंग्स इलेवन पंजाब टीम का पूर्वावलोकन और स्क्वायड
बता दें कि साउथैंप्टन में जारी मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ।इंग्लैंड ने जैक क्रॉले की 267 रन और जोस बटलर की 152 रनों की पारी के दम पर पहली पारी को 8 विकेट 583 रनों पर घोषित किया । इंग्लैंड की पारी के जवाब में पाकिस्तानी की टीम 273 रन पर ही सिमट गई। इंग्लैंड को सीरीज जीत के लिए अब पाकिस्तान को दूसरी पारी के तहत भी जल्द से जल्द समेटने का काम करना होगा।
ENG vs PAK: इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैक क्रॉले ने बनाया ये अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में इंग्लैंड की ओर से घातक गेंदबाजी देखने मिली । इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक 5 विकेट जेम्स एंडरसन ने लिए ।एंडरसन ने सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन किया और वह टेस्ट में 600 विकेट पूरे करने से दो कदम दूर हैं। वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2 विकेट लिए। वहीं क्रिस वोक्स और डोमनिक बेस ने एक विकेट लिया ।
IPL 2020 में धमाल मचाकर ये 5 युवा खिलाड़ी ठोक सकते हैं टीम इंडिया के लिए दावा
इंग्लैंड के गेंदबाज अगर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में ऐसा ही घातक प्रदर्शन करते हैं तो वह पाकिस्तान को जल्द से जल्द समेटने का काम करेंगे।इंग्लैंड को सीरीज पर कब्जा करने के लिए आखिरी टेस्ट मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी । मौजूदा सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से ड्रॉ होकर खत्म हुआ।