जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साउथैंप्टन के रोज बाउल मैदान पर तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है, जहां चौथे दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं,क्रीज पर अजहर अली (29) और बाबर आजम (4) हैं। पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में शॉन मसूद और आबिद अली के रूप में विकेट गंवाए हैं।
Coronavirus की चपेट में आया दुनिया का सबसे तेज धावक
मसूद को 18 रन के स्कोर पर स्टुअर्ड ब्रॉड ने LBW किया, वहीं आबिद अली को भी 42 रन के निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने LBW किया। इंग्लैंड ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जैक क्रॉले और जोस बलटर के शतकों के दम पर 583 रन बनाए ।वहीं इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम अजहर अली के शतक के दम पर 273रन ही बना पाई । मुश्किल वक्त में अजहर अली ने नाबाद 141 रन बनाए ।
IPL के इतिहास में डेथ ओवर्स के तहत सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले ये 5 बल्लेबाज
पाकिस्तान को फॉलऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा है और इंग्लैंड को पहली पारी से 310 रनों की मजबूत बढ़त हासिल हुई। पाकिस्तान की टीम खेल के बाकी बचे दो दिनों में इस स्कोर से ज्यादा रन बना लेती है तो पारी की हार टाली जा सकती है।
ENG vs PAK 3rd Test: पाकिस्तान के खिलाफ 10 साल बाद सीरीज जीतने के लिए इंग्लैंड को करना होगा ये काम
अगर इंग्लैंड ने 310 रन से पहले पाकिस्तान बल्लेबाजी को रोक दिया और वह मैच और सीरीज दोनों को अपने नाम करेगी। बता दें कि मौजूदा सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी , जबकि दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से ड्रॉ के साथ खत्म हुआ था। इंग्लैंड के पास दस साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतने का मौका रहने वाला है।