जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का आखिरी मैच साउथैंप्टन के रोज बाउल क्रिकेट मैदान पर खेला जा रहा है।मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड पहले बल्लेबाजों और फिर गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मजबूत स्थति में पहुंच गया है।
Yuzvendra Chahal की मंगेतर का डांस वीडियो वायरल, देखें यहां
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 538 रनों का मजबूत स्कोर बनाया है। टीम की ओर से जैक क्रॉले ने दोहरा शतक लगाया, जबकि जोस बटलर ने भी शतकीय पारी खेली । दूसरी ओर पाकिस्तान की पहली पारी की शुरुआत खराब रही और उसने जल्द ही विकेट गंवाने का काम किया ।
IPL 2020 के बाद टीम इंडिया इन टीमों के खिलाफ खेलेगी सीरीज, जानें कार्यक्रम
हालांकि कप्तान अजहर अली के शतक के दम पर पाकिस्तान पहली पारी में 273 रन बनाने में सफल रहा है। पाकिस्तान के जल्द ही सिमट जाने के बाद मेजबान इंग्लैंड को 310 रनों की बढ़त हासिल हुई है। अजहर अली ने 272 गेंदों में 21 चौकों की मदद से नाबाद 141 रन की पारी खेली, इसके अलावा मोहम्मद रिजवान 53 के साथ छठे विकेट के लिए मजबूत शुरुआत की वो भी तब जब पाकिस्तान की टीम 75 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी।
IPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स टीम का पूर्वावलोकन और स्क्वायड
तीसरे दिन खराब रौशनी की वजह से पाकिस्तान की दूसरी पारी शुरु नहीं हो पाई। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 56रन देकर 5 विकेट लिए, वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने 40 रन देकर 2 विकेट हासिल किए । पाकिस्तान की टीम तीन विकेट 24 रन से आगे खेलने उतरी थी। बारिश से प्रभावित पहले सीजन में एंडरसन ने 1 विकेट लेते हुए पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 41 रन किया ।इस दरमियान बारिश ने मुकाबला प्रभावित किया। पाकिस्तान ने दूसरे सीजन में फवाद अलाम (21) के रूप में विकेट गंवाया। वहीं मोहम्मद रिजवान ने 53 रन बनाते हुए जोस बटलर के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद पाकिस्तान की टीम विकेट गंवाती रही, लेकिन अजहर अली के शतक के दम पर वह 273 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। अजहर अली 141 रन बनाकर नाबाद रहे।