×

ENG vs PAK 3rd Test: अजहर अली ने पाकिस्तान के लिए रचा इतिहास, ऐसा करने वाले 5 वें खिलाड़ी बने

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्कष। इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट में मुश्किल वक्त में पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने शतकीय पारी खेली। अजहर अली के नाबाद 141 रनों के दम पर पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 272 रन बनाने में सफल रही है।अजहर अली ने अपनी इस पारी के दौरान पाकिस्तान के लिए इतिहास रचा और बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करने का काम किया ।

ENG vs PAK 3rd Test Day 3: पाकिस्तान की पहली पारी 273 पर सिमटी, इंग्लैंड ने हासिल की 310 की मजबूत बढ़त
अजहर अली ने टेस्ट क्रिकेट में ,6000 रन पूरे कर लिए हैं और यह उपलब्धि अपने नाम करने वाले पाकिस्तान के 5 वें बल्लेबाज बन गए हैं । अजहर अली ने पारी का 43 वां रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज करने का काम किया। अजहर अली 81 वें टेस्ट मुकाबले में इस मुकाम तक पहुंचने में सफल रहे हैं।

Yuzvendra Chahal की मंगेतर का डांस वीडियो वायरल, देखें यहां

अजहर अली से पहले पाकिस्तान के लिए यह उपलब्धि यूनिस खान जिनके नाम 118 टेस्ट में 10,099 रन दर्ज हैं, जावेद मियांदाद 124 टेस्ट में 8832 रन, इंजमाम उल हक 119 टेस्ट में 8,829 न और मोहम्मद युसुफ 90टेस्ट में 7530 रन जैसे दिग्गजों ने हासिल की है। अजहर अली ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट में यह पारी मुश्किल वक्त में खेली । एक वक्त में पाकिस्तान 75 रनों पर पांच विकेट गंवा चुकी थी ।

IPL 2020 के बाद टीम इंडिया इन टीमों के खिलाफ खेलेगी सीरीज, जानें कार्यक्रम

उन्होंने यहां से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर 138 रनों की साझेदारी की । बता दें कि इंग्लैंड ने  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और जैक क्रॉले के दोहरे शतक और जोस बटलर के शतक के दम पर 8 विकेट पर 583 रन बनाकर पारी घोषित की है।इंग्लैंड को पहली पारी से 310 की बढ़त मिली है।